7th Pay Commission : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में वृद्धि के आदेश हुए जारी, इस महीने से खाते में आएंगे 65000 तक रुपए

7th Pay Commission : आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशियों का पिटारा खुल ही गया। महंगाई भत्ते (DA) के नंबर्स जारी हो गए हैं। जून 2023 के लिए AICPI Index का आंकड़ा जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बंपर इजाफा हुआ है। अब कन्फर्म है कि उन्हें 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलेगा। उनके महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4 फीसदी का तगड़ा इजाफा हुआ है।

बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में मामूली वृद्धि की गई है। दरअसल उनके महंगाई भत्ते को 2 फीसद की दर से बढ़ाया गया है। साथ ही बैंक के पेंशन भोगियों के महंगाई राहत का भुगतान बैंक यूनियन इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच 11 नवंबर 2020 को हुए समझौते के तहत किया जाएगा। बैंक कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी किया गया। अगस्त से अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान बैंक के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे के आदेश को जारी कर दिया गया है।

जून 2023 AICPI इंडेक्स के नंबर्स आ गए हैं। इंडेक्स में बड़ा उछाल आया है। जून इंडेक्स 136.4 अंक पर पहुंच गया है। मई में इंडेक्स का नंबर 134.7 अंक था। जून में कुल 1.7 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मई के आंकड़े के हिसाब से कुल DA स्कोर 45.58 फीसदी था, जो जून 2023 में बढ़कर 46.24 फीसदी पर पहुंच गया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। सरकार की तरफ से इसका ऐलान सितंबर के महीने में हो सकता है।

Also Read – Mandi Bhav: मंडी में फलों की कीमत में उछाल, गेहूं और प्याज के भाव में भी तेजी, गिरेंगे टमाटर के दाम, जानें आज का लेटेस्ट रेट

इतना बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन

14500 बेसिक पे वाले कर्मचारियों के सैलरी में 440 रुपए की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है, वहीं उन्हें 6414 रुपए डीए का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

16000 रुपए बेसिक पे पाने वाले कर्मचारियों के वेतन मे 484 रुपए का इजाफा देखा गया है वहीं उन्हें 7078 रुपए डीए के रूप में मिलेंगे।

17730 रुपए बेसिक पे पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 535 रुपए की वृद्धि देखी गई है , वहीं उन्हें ₹7843 रुपए डीए के रूप में प्राप्त होंगे।

18960 रुपए बेसिक पे पानी वाले कर्मचारियों के वेतन में 571 रुपए का इजाफा देखा गया है, वहीं उन्हें महंगाई भत्ता 8387 का लाभ दिया जाएगा।

21055 रुपए बेसिक पे पानी वाले कर्मचारियों के वेतन में 632 रुपए का इजाफा देखा गया है। वही डीए के रूप में उन्हें 9314 रुपए मिलेंगे।

25145 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 752 रुपए का इजाफा किया गया है, इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 11124 रुपए का लाभ मिलेगा।

30145 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 899 रुपए का इजाफा किया गया है, उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 13336 रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।

37145 रुपए बेसिक पर पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1104 रुपए का इजाफा देखा जाएगा। वही उन्हें महंगाई भत्ता 16432 रुपए का लाभ मिलेगा।

अधिकारियों के सैलरी में इजाफा

41960 रुपए बेसिक पे पाने वाले अधिकारियों के सैलरी में 1245 का इजाफा होगा, वही उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 18563 रुपए प्राप्त होंगे।

46430 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1377 रुपए का इजाफा होगा, वही उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 20540 रुपए प्राप्त होंगे।

51910 रुपए सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1537 रुपए का इजाफा होगा, उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 22960 रुपए प्राप्त होंगे।

61850 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1829 रुपए का इजाफा होगा, वही उन के महंगाई भत्ते के रूप में उन्हें 27362 रुपए प्राप्त होंगे।