8 साल का मासूम गिरा बोरवेल में, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्यप्रदेश स्थित विदिशा में 8 साल का मासूम बोरवेल में गिरा 4 JCB व SDM मौके पर मौजूद

विदिशा। मध्यप्रदेश स्थित विदिशा जिले में एक 8 साल का बच्चा 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के लटेरी तहसील के ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले बोरवेल में एक 8 साल का मासूम अचानक गिर गया, जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन मासूम को सही सलामत बाहर निकालने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि, दिनेश अहिरवार का बेटा लोकेश 43 फीट पर फंसा है। बोरवेल के पास 4 JCB से 50 फीट तक गहरा पैरेलल गड्‌ढा खोदा जा रहा है। जिसके माध्यम से ही लोकेश तक पंहुचा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मासूम अपने माता-पिता के साथ खेत में गया था और खेल रहा था और खेलते खेलते ही बोरबेल में जा गिरा।

से करीब तीन किलो मीटर दूर कि यह घटना बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, 70 प्रतिशत काम हो चुका है। बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही है। सूचना के बाद एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गए है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।