स्वतंत्र समय, नरसिंहगढ़।
2 अक्टुबर, रविवार को ग्वालियर में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत प्रदेश के 2.21 लाख नव निर्मित आवासो में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसी क्रम में नरसिंहगढ़ विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह जनपद स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम मूगलखेड़ी एवं ग्राम मेंगलादीप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विधायक क्रसिंह द्वारा ग्राम मुगलखेड़ी में नव निर्मित 25 आवास एवं ग्राम मेगलदीप में 31 प्रधानमंत्री आवासों में लाभार्थी परिवारों को विधिवत गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक क्रसिंह द्वारा बताया गया कि आज मेरे विधानसभा अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतो में 891 नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों में लाभार्थी परिवारों का गृह प्रवेश हुआ। इसके लिये मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं हमारे लाड़ले मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हॅू। कि उन्होने हर वर्ग की हर स्तर पर चिंता करके ऐसी अदभुत ओर लाभकारी योजनऐं संचालित की है। अपनी स्वयं की छत हो अपना एक छोटा सा मकान हो ऐस सपना हर व्यक्ति का होता है। और यह सपना हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया है उन्हेै बहुत-बहुत साधुवाद। ग्राम मेगलादीप में विधायक सिंह सहित ग्रामीण जनो, हितग्राहिओं एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारित उद्बोधन एल.ई.डी. स्क्रीन पर देखा। गृह प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर विधायक सिंह के साथ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहें।