वाराणसी में राष्ट्रीय मास्टर्स खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ललितपुर के 9 एथलीट

राहुल जैन/ललितपुर- पंचायत राज विभाग ललितपुर उत्तर प्रदेश में कार्यरत,और नदीपुरा निवासी अरविन्द कुमार प्रजापति, ललितपुर के मास्टर्स एथलीटों को एकजुट करके इन्हें दौड़ने हेतु हौसला आफजाई कर रहे हैं,पिछले माह 12-13 नवम्बर 2022 को अमेठी में प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरविन्द के साथ सीताराम कुशवाहा और 72 वर्षीय कुँ देवेन्द्र पाल सिंह ने कुल 7 पदक जीतकर ललितपुर को गौरांवित किया था ( खास तौर पर 72 वर्षीय कुँ देवेन्द्र पाल सिंह ने 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीते थे ) जिसने जनपद के कई मास्टर्स खिलाड़ियों को नींद से जगाया और जागे हुऐ सभी मास्टर्स खिलाड़ी अरविन्द के सम्पर्क में रहे और पिछले नवम्बर से ही ये कड़ी मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं

ललितपुर से 9 एथलीट खिलाड़ियों का चयन, पांचवें राष्टीय मास्टर्स खेलों के लिए उत्तर प्रदेश की एथलेटिक्स टीम में किया गया है जो 11 से 14 फरवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश के बनारस में आयोजित होने हैं जिसमें जनपद के 9 एथलीट क्रमशः 30+ एज ग्रुप में गोविन्द नगर के राहुल झां 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर दौड़ और 110 मीटर बाधा दौड़ , 35+ एज ग्रुप में पंचायत राज विभाग में कार्यरत और मडावरा के सीताराम कुशवाहा 400 मीटर बाधा दौड़, 5 कि.मी. दौड़ और 10 कि.मी. दौड़ , 35+ एज ग्रुप में स्टेडियम के पास शिवनगर के अवतार सिंह 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 5 कि.मी. दौड़ , 35+ एज ग्रुप में नदीपुरा निवासी और पंचायत राज विभाग में कार्यरत अरविन्द कुमार प्रजापति 3 कि.मी. स्टीपल चेज दौड़, 5 कि.मी. दौड़, और 10 कि.मी. दौड़ , 45+ एज ग्रुप में शिक्षक प्रीतम अहिरवार हेमर , गोला और जेवलिन फेकेंगे , 50+ एज ग्रुप में सुरेन्द्र पाल सिंह 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ , 65+ एज ग्रुप में किसरदा महरौनी के पहलवान सिंह 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, और 5 कि.मी. दौड़ , 70+ एज ग्रुप में किसरदा महरौनी के ही सगुन सिंह 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, और 5 कि.मी. दौड़ और 70+ एज ग्रुप में नैनवारा के देवेन्द्र पाल सिंह भी 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, और 5 कि.मी. दौड़ में प्रतिभाग करेंगे, और राष्टीय मास्टर्स खेलों के अंतर्गत एथलेटिक्स चैंपिनशिप में उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक मेडल ललितपुर दिलाने की कोशिश करेगा उक्त राष्टीय स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अरविन्द ललितपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कड़ा अभ्यास करते हैं साथ ही युवक/युवतियों को भी नि:शुल्क फिजिकल की तैयारी करवाते हैं

जनपद से उक्त एथलीटों के चयन पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जगरूप सिंह, हरिओम निरंजन, श्रीकृष्ण सहरिया, अभय चौबे, नीरज निरंजन, रामकिशन शुक्ला, खान साब, श्रुति तिवारी, तबस्सुम, सुशील चौबे, वेद शुक्ला, श्री मति बेनीबाई, दशरथ प्रजापति, ऊषा प्रजापति, यशिका प्रजापति, डा. अनुपम मिश्रा, रामजी श्रीवास्तव, अनूप अग्रवाल, फिरोज डायमंड, रविन्द राठौर, क्षत्रपाल सिंह, बब्लू कुशवाहा,अभिलाषा कुशवाहा, संजीव बावरा, राजीव पटेल, कन्हैयालाल रजक, हरीराम खरे, रेखा वर्मा, श्री मति तृप्ति , प्रीति परवार, मनोज कुशवाहा, सचिन बाल्मीकि, सुरेश सरकार, अभय सिंह, सुखसाहब, कृष्ण कुमार , रामसेवक प्रजापति, बॉबी राजा और जिले के सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है