सलमान खान फायरिंग केस: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से भारत डिपोर्ट

New Delhi : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में ले लिया।

अनमोल को अब पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल एमआईए ने अनमोल बिश्नोई का चेहरा नहीं दिखाया है। केवल एक ही फोटो जारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें अनमोल समेत तीन भारतीय शामिल हैं। अनमोल पिछले साल अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पकड़ा गया था। वह NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

सलमान खान के घर फायरिंग का मास्टरमाइंड

अनमोल बिश्नोई का नाम इसी साल अप्रैल में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया था। 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के बांद्रा स्थित घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ पर गोलियां चलाई थीं।

इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। लॉरेंस ने 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी

मुंबई के पूर्व विधायक और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल की सीधी भूमिका सामने आई थी। 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच के अनुसार, हत्या के वक्त अनमोल फोन पर शूटर्स के साथ लगातार संपर्क में था।

शूटरों ने सिद्दीकी की मौत की पुष्टि के लिए मौके से तस्वीरें और वीडियो भी अनमोल को भेजे थे। इस मामले में पुलिस ने 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अनमोल को वांछित घोषित किया गया था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर से आया था चर्चा में

अनमोल बिश्नोई का नाम पहली बार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से सुर्खियों में आया था। 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड की साजिश लॉरेंस बिश्नोई ने तिहाड़ जेल से रची थी। इस साजिश को उसके भाई अनमोल, भतीजे सचिन और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मिलकर अंजाम दिया था।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है और उसके पिता पुलिस में कांस्टेबल थे। उसका असली नाम सतविंदर सिंह है। आज लॉरेंस का गैंग देश के सबसे बड़े आपराधिक सिंडिकेट में से एक है, जिसके नेटवर्क में 700 से ज्यादा शूटर शामिल हैं।

ये गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय है और विदेशों से भी ऑपरेट करता है। अनमोल की गिरफ्तारी को इन सभी मामलों की जांच में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।