Indore News : जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 204 (इंदौर-1) के एम.बी. खालसा कॉलेज में चल रहे कार्य का मुआयना किया और अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर वर्मा ने पुनरीक्षण कार्य में लगे बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) और सुपरवाइजरों से सीधे बातचीत की और काम की जमीनी हकीकत को समझा। उन्होंने मौके पर मौजूद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण के दौरान आने वाली किसी भी समस्या का तत्काल और प्रभावी ढंग से समाधान सुनिश्चित किया जाए।
गुणवत्ता और समय-सीमा पर जोर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूरी तरह से शुद्ध और त्रुटिरहित होना चाहिए। इसके लिए गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों ही अनिवार्य हैं।

“पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए, ताकि अंतिम सूची पूरी तरह शुद्ध हो।” — शिवम वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से पूरी हों और किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होने से न छूटे।
कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं की समीक्षा
एम.बी. खालसा कॉलेज के बाद कलेक्टर वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पुनरीक्षण कार्य की निगरानी के लिए अपनाए जा रहे तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
