इंदौर में बुधवार, 19 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के लिए बड़ा विकास पैकेज घोषित किया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 17 करोड़ 80 लाख की लागत से बनने वाली 4.99 किलोमीटर सीवर लाइन परियोजना का शुभारंभ किया। साथ ही महाराणा प्रताप अस्पताल को एंबुलेंस भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ शहर की पहचान के बाद अब इंदौर को “सोलर सिटी” बनाने की दिशा में तेज कदम उठाने होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सोलर सिस्टम लगाकर बिजली बिल में भारी कमी ला सकते हैं।
इंदौर—देश के लिए मॉडल शहर
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में जिन क्षेत्रों का भूमिपूजन हो रहा है, वे अधिकतर अवैध कॉलोनियां हैं, फिर भी वहां रहने वालों को बेहतर सुविधाओं का अधिकार है। उन्होंने कहा—इंदौर की पहचान पूरे देश में मिसाल है। स्वच्छता में नंबर–1 रहने के बाद अब लक्ष्य स्वच्छ वायु और सोलर ऊर्जा में भी नंबर–1 बनने का है।
उन्होंने बताया कि घरों में लगाया गया सोलर सिस्टम 25 साल तक बिना परेशानी के सेवा देता है और बिजली बिल तकरीबन 25% तक कम हो जाता है। उनका लक्ष्य है कि एक साल में एक लाख घरों में सोलर सिस्टम लगाया जाए।
महापौर पुष्यमित्र की तारीफ
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने भाषण में कहा कि 1999 में महापौर रहते हुए उन्होंने 25 साल आगे की योजना बनाकर काम किया था, जिसका लाभ आज तक मिलता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में अभूतपूर्व काम हुए हैं। नगर निगम के बॉन्ड को लेकर भी उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जारी 16% ब्याज दर के बॉन्ड कोई नहीं खरीद रहा था, जबकि आज 8% ब्याज दर पर भी बॉन्ड को जनता का विश्वास मिल रहा है। यह भाजपा शासन पर लोगों के भरोसे को दर्शाता है।
आधुनिक इंदौर का सपना अब हकीकत बन रहा — महापौर पुष्यमित्र भार्गव
कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने 1999 में जिस आधुनिक इंदौर का सपना देखा था, वह आज साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि 2029 तक शहर में 450 MLD सीवरेज के शोधित होने की क्षमता तैयार हो जाएगी।
नर्मदा का चौथा चरण भी 2029 में इंदौर में आएगा, जिससे 2045 तक की आबादी की जल आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 2014 में नगर निगम से जुड़े 29 गांवों में अब आधुनिक सुविधाएँ तेजी से विकसित की जा रही हैं।
74 हजार से अधिक लोगों को मिलने वाली सुविधाएँ
अमृत 2.0 योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र 1 में 40 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इससे नंदबाग, राखी नगर, यादव पैलेस, श्रीराम नगर, विशाल पैलेस, कुशवाह नगर, ऋषि नगर, पुष्प नगर सहित कुल 42 हजार से अधिक रहवासियों को जल–मल निकासी की बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी तथा कान्ह नदी और नालों के प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।
योजना के तहत लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा से RR सिटी तक 13 करोड़ की लागत से 3.5 किलोमीटर में सीवर लाइन डाली जाएगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के 32 हजार से अधिक लोगों को सीवरेज सुधार का लाभ मिलेगा।
मंत्री का भव्य स्वागत
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर कैलाश विजयवर्गीय का भाजपा पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित रहवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नेता अशोक चौहान चांदू नेता, एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला, अभिषेक शर्मा (गुड्डू), अक्षय कांति बम, अमरजीत मौर्य, नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र केसरी, सभी छह मंडलों के अध्यक्ष, विधानसभा 1 के पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।