MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
MP मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में अरब सागर में बना बीपरजाय साइक्लोन तूफान पूर्व में बढ़ते गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाएगा। इसके प्रभाव से दक्षिणी मप्र में हवाओं की रफ्तार से तीव्र रहेगी। इसके प्रभाव से सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में साधारण बरसात हो सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जबलपुर में 13 जून से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।
MP मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से बुधवार तक इंदौर, उज्जैन व धार में आसमान में काले घने बादल छाने के साथ बारिश होने की आशंका है। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से जबलपुर संभाग के डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अगले 24 घंटे के बीच भी ग्वालियर-चंबल में आंधी और गरज-चमक के साथ साधारण बरसात या बूंदाबांदी हो सकती है। इधर, ग्वालियर चंबल संभाग में 15 से 20 जून के बीच मानसून के पहुंचने की आशंका बनी हुई है।
MP मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की आशंका है। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ और उससे सटे ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन और एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तराखंड पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन के रूप में बना हुआ है। वही हवा का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है और अरब सागर में बना भीषण समुद्री तूफान भी धीमी गति से उत्तरी अरब सागर की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में पश्चिमी हवा से अरब सागर से नमी मिल रही है और प्रदेश में बरसात देखने को मिल रही है।