Mumbai News : सोशल मीडिया पर अपनी पार्टियों और बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरों के लिए मशहूर इंफ्लुएंसर ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि अब एक बड़े विवाद में फंस गए हैं।
मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें 252 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। यह कार्रवाई मामले में गिरफ्तार एक आरोपी के बयान के आधार पर की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ओरी का नाम आरोपी सलीम शेख के बयान में सामने आया। शेख ने दावा किया है कि ओरी न केवल ड्रग्स लेता है, बल्कि ड्रग्स पार्टियों में भी शामिल होता है। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने ओरी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।
आरोपी के बयान में दाऊद कनेक्शन का जिक्र
गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख ने अपने बयान में कई सनसनीखेज दावे किए हैं। सूत्रों का कहना है कि शेख ने बताया कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर अच्छे दोस्त हैं। इस कनेक्शन के सामने आने के बाद जांच एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं।
शेख ने यह भी दावा किया कि उसने ओरी, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर, जीशान सिद्दीकी, अब्बास-मस्तान और लोका जैसे कई लोगों के साथ देश-विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था।
पूछताछ के लिए ओरी ने मांगा समय
समन मिलने के बाद ओरी ने मुंबई पुलिस से पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। ओरी के वकील ने पुलिस को बताया कि वह फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं और 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए आ पाएंगे। पुलिस उनके अनुरोध पर विचार कर रही है और अभी तक दूसरा समन जारी नहीं किया गया है।
नोरा फतेही ने दी सफाई
इस मामले में अपना नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी सफाई दी है। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

“आपकी जानकारी के लिए, मैं पार्टियों में नहीं जाती। मैं लगातार काम कर रही हूं। मेरी कोई पर्सनल लाइफ है ही नहीं। मैं खुद को ऐसे लोगों से नहीं जोड़ती। अगर मैं छुट्टी लेती हूं, तो अपने दुबई वाले घर या फिर करीबी लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद करती हूं। मुझे लग रहा कि मेरा नाम आसान टार्गेट है। लेकिन मैं ये सब फिर से नहीं होने दूंगी।” — नोरा फतेही