वार्ड 8 के औचक निरीक्षण में भड़के महापौर भार्गव, बोले- ‘काम न करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करो’

इंदौर: शहर में विकास कार्यों की धीमी गति और लापरवाही को लेकर महापौर पुष्यमित्र भargव ने शुक्रवार को सख्त रुख अपनाया। उन्होंने जोन 20 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 8 के कई क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मिली खामियों पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने काम शुरू न करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्ट करने के तत्काल निर्देश दिए।

शुक्रवार सुबह महापौर भार्गव अपनी टीम के साथ वार्ड 8 के छिपा बाखल, अहिल्या पलटन, चौथी पलटन, तंबोली बाखल और मल्हारगंज जैसे इलाकों में पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कई प्रोजेक्ट्स में ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के कारण जनता को परेशानी हो रही है।

ठेकेदार पर कार्रवाई के सख्त निर्देश

छिपा बाखल क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान महापौर ने ड्रेनेज लाइन, पानी की लाइन और सड़क निर्माण कार्यों में हो रही देरी का कारण पूछा। अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है, लेकिन उसने अब तक काम शुरू नहीं किया है और उसे नोटिस भेजा गया है।

इस जवाब पर महापौर भड़क गए और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

“आपका काम सिर्फ नोटिस देना नहीं है, काम करवाना है। यदि ठेकेदार काम नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट करें और टेंडर कैंसिल करें। उसका इंतजार क्यों कर रहे हो?” — पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि काम में देरी करने वाले किसी भी ठेकेदार को बख्शा न जाए और उसके खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।

लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार

निरीक्षण के दौरान महापौर ने कई अन्य जगहों पर भी लापरवाही पकड़ी। चौथी पलटन इलाके में बोरिंग का काम पूरा होने के बावजूद उसे जलप्रदाय लाइन से न जोड़े जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को आज ही कनेक्शन जोड़कर लोगों को राहत देने का आदेश दिया।

इसी तरह, तंबोली बाखल में ड्रेनेज लाइन की सफाई के बाद गाद न उठाए जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या एक साल बाद गली से गाद उठाएंगे?” उन्होंने गोराकुंड से सुभाष मार्ग के बीच प्रस्तावित ड्रेनेज लाइन का काम भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को यातायात की समस्या से निजात मिल सके।

सफाई को लेकर भी दिए कड़े निर्देश

महापौर ने निरीक्षण के दौरान गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग कचरा फैलाते हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जाए और जरूरत पड़ने पर जुर्माना भी लगाया जाए। सफाई मित्रों ने बताया कि खड़े वाहनों के कारण सफाई में दिक्कत आती है, जिस पर महापौर ने ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त करने का आदेश दिया।