Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने स्कूल के एक पुरुष टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय छात्रा ने 16 नवंबर को सेमरिया स्थित अपने घर में यह खौफनाक कदम उठाया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान गुरुवार को छात्रा की नोटबुक से एक हाथ से लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।
सुसाइड नोट में ‘टॉर्चर’ का जिक्र
एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) आरती सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्रा ने एक पुरुष टीचर पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है कि सजा देने के बहाने टीचर उसकी उंगलियों के बीच पेन दबा देते थे, जिससे उसे काफी दर्द होता था।
छात्रा ने यह भी लिखा कि टीचर ने उसे मारते समय उसका हाथ पकड़ा और अपनी बंद मुट्ठी खोलने के लिए चैलेंज किया। इन घटनाओं से छात्रा मानसिक रूप से बेहद परेशान थी, जिसका जिक्र उसने अपने आखिरी खत में किया है।
परिवार ने की विस्तृत जांच की मांग
मृतक छात्रा के परिवार वालों का कहना है कि वह घर पर बिल्कुल सामान्य व्यवहार कर रही थी और उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वह किसी तनाव से गुजर रही है। परिवार ने आरोप लगाया है कि स्कूल में किसी ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि छात्रा के कॉल डिटेल्स की जांच की जाए और स्कूल से जुड़े हर पहलू पर गहनता से पड़ताल हो ताकि सच्चाई सामने आ सके।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इसमें स्कूल प्रशासन, आरोपी टीचर और छात्रा के दोस्तों से भी पूछताछ की जा सकती है। ASP आरती सिंह ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।