उदयपुर में शाही शादी : 10 लाख के महाराजा सुइट में ठहरेंगे डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे

Udaipur News  झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बन रही है। इस बार मेहमानों की सूची में एक बड़ा नाम जुड़ गया है – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर। वे यहां एक भारतीय बिजनेसमैन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, ट्रंप जूनियर के ठहरने के लिए शहर के प्रतिष्ठित लीला पैलेस होटल में खास इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए होटल का सबसे महंगा ‘महाराजा सुइट’ बुक किया गया है, जिसका एक रात का किराया करीब 10 लाख रुपए है। यह शादी समारोह तीन दिनों तक चलेगा, जिसके लिए होटल के 82 कमरों को पहले ही बुक कर लिया गया है।

बिजनेसमैन मंटेना की बेटी का विवाह

यह भव्य शादी समारोह हैदराबाद के जाने-माने बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर श्रीधर मंटेना की बेटी की है। मंटेना परिवार ने इस शादी के लिए उदयपुर के लीला पैलेस को चुना है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस शादी में एक विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं, जो मंटेना परिवार के साथ उनके करीबी संबंधों को दर्शाता है। शादी के कार्यक्रम पूरी तरह से निजी रखे गए हैं, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

10 लाख के सुइट में शाही अंदाज

लीला पैलेस का महाराजा सुइट अपनी भव्यता और सुविधाओं के लिए जाना जाता है। पिछोला झील के मनोरम दृश्यों वाले इस सुइट में निजी पूल, आलीशान लिविंग एरिया और बटलर सर्विस जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं। ट्रंप जूनियर का इस सुइट में ठहरना इस शादी के शाही अंदाज को और भी पुख्ता करता है। तीन दिनों के इस आयोजन के लिए की गई व्यापक बुकिंग से समारोह की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

डेस्टिनेशन वेडिंग का हब बना उदयपुर

उदयपुर लंबे समय से दुनिया भर के सेलिब्रिटीज और उद्योगपतियों के लिए पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां की ऐतिहासिक हवेलियां, महल और झील के किनारे बने आलीशान होटल इसे एक परफेक्ट रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। इससे पहले भी यहां ईशा अंबानी, नील नितिन मुकेश और कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की शादियां हो चुकी हैं। ट्रंप जूनियर की मौजूदगी ने एक बार फिर उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया है।