MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है। आग लगने की जानाकरी मिलते ही फायर बिर्गेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पार काबू पाने की कोशिश कर रही है। सुचना मिलते ही सांसद शंकर लालवानी भी मोके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि, आग इतनी भीषण थी कि कई दुकानें जलकर ख़ाक हो गई है।
सांसद लालवानी तुरंत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह आग चोइथराम सब्जी मंडी में लगी है। आग कैसे लगी है अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है। आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहोल बन गया है। लाखों रुपए कीमत की फल-सब्जियों से भरे हजारों कैरेट जलकर खाक हो गए है। फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन लाखों रुपए फल-सब्जियों से भरे हजारों कैरेट जलकर खाक हो गए है। जानकारी यह भी आ रही है कि, मंडी में तरबूज की दुकान में आग लगी थी।
Also Read – MP Tourism : उफनती नर्मदा नदी में बारिश के समय ले नौका विहार का लुफ्त, ये है खूबसूरत जगह, जरूर करें दीदार
आग किस कारण लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल सका है। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही काला धुंआ दिखाई दे रहा था। छोटे-बड़े व्यापारियों का कितना नुकसान हुआ है, इस बात का अंदाजा अभी तक नहीं लगाया गया। सांसद शंकर लालवानी मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने जल्द आग बुझाने और आग लगने के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए।