Mumbai news : बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी तिकड़ी विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख एक बार फिर ‘मस्ती 4’ के साथ पर्दे पर लौट आई है।
2004 में शुरू हुई इस एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शुरुआती आंकड़ों में ठीक-ठाक शुरुआत की है, लेकिन यह अपनी ही फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से पीछे रह गई है।
रिलीज के पहले दिन, ‘मस्ती 4’ ने अपने समर्पित दर्शक वर्ग को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, बॉक्स ऑफिस के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘मस्ती 4’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन शाम 5 बजे तक करीब 1.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह अभी शुरुआती आंकड़ा है और अंतिम आंकड़े आने पर इसमें बदलाव संभव है।
हालांकि, इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने साथ में रिलीज हुई कई अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
अन्य फिल्मों से कैसी रही टक्कर?
बॉक्स ऑफिस पर ‘मस्ती 4’ ने हॉलीवुड और बॉलीवुड की कुछ नई फिल्मों पर बढ़त बनाई है।
फिल्म ने ‘विकेड फॉर गुड’ और ‘सीसू रोड टू रिवेंज’ जैसी हॉलीवुड रिलीज को कलेक्शन के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया, जो 10 लाख का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं। इसके अलावा, फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ भी शुरुआती कमाई में ‘मस्ती 4’ से पीछे रही, जिसने लगभग 77 लाख रुपये कमाए।
फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर ओपनिंग
दिलचस्प बात यह है कि ‘मस्ती 4’ अपनी ही फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर ओपनिंग करने वाली फिल्म बनती दिख रही है। शुरुआती आंकड़ों के आधार पर यह ‘मस्ती’ (2004), ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) तीनों से पीछे है।
फ्रेंचाइजी की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन:
ग्रैंड मस्ती (2013): 12.50 करोड़ रुपये
ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016): 2.65 करोड़ रुपये
मस्ती (2004): 1.80 करोड़ रुपये
मस्ती 4 (2024): 1.16 करोड़ रुपये (शुरुआती)
इन आंकड़ों से साफ है कि ‘ग्रैंड मस्ती’ अब तक इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनर बनी हुई है।
फिल्म ‘मस्ती 4’ के बारे में
इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी है। मुख्य भूमिकाओं में विवेक, रितेश और आफताब के अलावा नरगिस फाखरी, एलनाज नौरोजी, रूही सिंह और श्रेया शर्मा भी अहम किरदारों में हैं।