Small Business Ideas : अगर आप भी अपना बिज़नेस करना चाहते है या फिर बॉस की डाट और 9 टू 5 जॉब से परेशान हो गये है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिससे आप बहुत ही काम इन्वेस्टमेंट में खुद के बॉस बन सकते है।तो सबसे पहले स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है न्यू, यूनिक और इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया, साथ यह भी देखना पड़ता है कि कुछ अलग करने की चाहत में कहीं सबसे अलग ना हो जाए। इसलिए कुछ नया काम करने की बजाय पुराने जमे हुए कारोबार को नई तरीके से करना चाहिए।
लो इन्वेस्टमेंट, हाई प्रॉफिट
न्यू स्मॉल बिजनेस आइडिया जो लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट तो है ही लेकिन इसकी सफलता की 100% संभावना है और इसे किसी भी शहर में किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना तो किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मकान की। बस एक गैजेट चाहिए और अपना बिजनेस शुरू।
अगर आप भी अपना बिज़नेस करना चाहते है या फिर बॉस की डाट और 9 टू 5 जॉब से परेशान हो गये है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिससे आप बहुत ही काम इन्वेस्टमेंट में खुद के बॉस बन सकते है।तो सबसे पहले स्मॉल स्केल बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे जरूरी होता है न्यू, यूनिक और इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया, साथ यह भी देखना पड़ता है कि कुछ अलग करने की चाहत में कहीं सबसे अलग ना हो जाए। इसलिए कुछ नया काम करने की बजाय पुराने जमे हुए कारोबार को नई तरीके से करना चाहिए।
Also Read – Saria Cement Rate: सरिया सीमेंट हुआ भयानक सस्ता, मिल गई तगड़ी राहत, जानें आज का लेटेस्ट रेट
लो इन्वेस्टमेंट, हाई प्रॉफिट
न्यू स्मॉल बिजनेस आइडिया जो लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट तो है ही लेकिन इसकी सफलता की 100% संभावना है और इसे किसी भी शहर में किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना तो किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मकान की। बस एक गैजेट चाहिए और अपना बिजनेस शुरू।
तो देर किस बात की ?? अभी जाइये और दूसरे फोटोग्राफर ड्रोन कैमरा खरीद कर लाएं, बड़ा पैसा कमाइए और अच्छी क्वालिटी का नया कैमरा ले आइए। प्राइस कम करने से ज्यादा अच्छा होता है क्वालिटी अच्छी कर देना। जैसे-जैसे कैमरा महंगा होता जाएगा वैसे-वैसे कंपटीशन कम होता जाएगा।