उज्जैन-ओंकारेश्वर हेलीकॉप्टर सेवा: 80 किलो से ज्यादा वजन पर अतिरिक्त शुल्क, प्रति किलो 150 का चार्ज तय

मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को एक नई गति देते हुए, दो प्रमुख ज्योतिर्लिंगों महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के बीच सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। ‘पीएम श्री टूरिज्म एयर सर्विस’ के तहत शुरू हुई इस ‘हेली-यात्रा’ से अब श्रद्धालु मात्र 40 मिनट में उज्जैन से ओंकारेश्वर पहुंच सकेंगे, जिससे घंटों का सड़क सफर कुछ ही मिनटों में सिमट जाएगा।

इस सेवा की सबसे अनूठी और चर्चित बात इसका किराया निर्धारण का तरीका है, जो यात्री के वजन पर आधारित है। यह नियम कुछ यात्रियों के लिए यात्रा को काफी महंगा बना सकता है, खासकर उनके लिए जिनका वजन 80 किलोग्राम से अधिक है।

वजन के हिसाब से किराया, 80 किलो की सीमा

इस हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन कर रही निजी कंपनी ‘जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड’ ने किराया 150 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया है। इसके अनुसार, यदि किसी यात्री का वजन 80 किलोग्राम है, तो उसे एक तरफ की यात्रा के लिए 12,000 रुपये चुकाने होंगे।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि एक यात्री के लिए अधिकतम वजन सीमा 80 किलोग्राम है। यदि किसी यात्री का वजन इस सीमा से अधिक होता है, तो उसे यात्रा करने के लिए दो सीटों की बुकिंग करानी होगी। इस नियम के कारण, अधिक वजन वाले भक्तों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए दोगुनी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

हेलीकॉप्टर की क्षमता और संचालन

इस सेवा में इस्तेमाल हो रहे हेलीकॉप्टर में एक पायलट के अलावा छह यात्रियों के बैठने की जगह है। सुरक्षा कारणों से, सभी छह यात्रियों का कुल वजन 480 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी भार संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रति यात्री वजन की सीमा लागू की गई है।

यह उड़ान उज्जैन स्थित पुलिस लाइन हेलीपैड से शुरू होगी और ओंकारेश्वर में जीआईसी हेलीपैड पर उतरेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दोनों पवित्र तीर्थस्थलों पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प देना है, जिससे वे कम समय में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकें।