Weather Updates : उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में नवंबर की पहली बर्फबारी के बाद पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है। इलाके का तापमान गिरकर माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड: झीलें जमीं, पर्यटक पहुंचे
चमोली जिले में स्थित शेषनेत्र झील का पानी कड़ाके की ठंड के कारण पूरी तरह जम गया है। इसके अलावा, 14,500 फीट की ऊंचाई पर पिथौरागढ़ के आदि कैलाश क्षेत्र में भी भारी बर्फबारी हुई है, जिससे इलाके की सभी झीलें जम गई हैं। इस खूबसूरत नजारे को देखने और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक भी इन इलाकों में पहुंच रहे हैं।
मध्य प्रदेश: शीतलहर का कहर, 2 की मौत
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले दो दिनों में ठंड के कारण राज्य में दो लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को भोपाल और इंदौर समेत सात जिलों में शीतलहर चली। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा पहली बार 5.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं, नर्मदापुरम में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई।
राजस्थान: सर्दी से राहत, लेकिन स्मॉग का असर
दूसरी ओर, राजस्थान के लोगों को एक हफ्ते की कड़ाके की ठंड के बाद थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे कई शहरों में पारा सिंगल डिजिट से डबल डिजिट में आ गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो हफ्तों तक तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी। हालांकि, उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण राज्य में धुंध (स्मॉग) छाने लगी है, जिससे दिन में धूप का असर कमजोर रहा है।