दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर अब और सख्ती, CAQM ने GRAP बदला, स्टेज-4 की पाबंदियां अब स्टेज-3 में ही होंगी लागू

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण से निपटने के लिए नियमों को और कड़ा कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में बड़े बदलाव किए हैं।

सबसे अहम बदलाव यह है कि अब GRAP के चार चरणों की जगह केवल तीन चरण होंगे। पहले के स्टेज-4 में लागू होने वाली सभी सख्त पाबंदियों को अब स्टेज-3 में ही शामिल कर दिया गया है।

यह फैसला दिल्ली की वायु गुणवत्ता के लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने के बाद आया है। GRAP पूरे एनसीआर के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जो AQI स्तर और मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर काम करती है। इसका उद्देश्य प्रदूषण बढ़ने पर सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

स्टेज-3 में ही लागू होगी स्टेज-4 वाली सख्ती

नए नियमों के तहत, GRAP का स्टेज-4 खत्म कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जब भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 401 से 450 के बीच (‘गंभीर’ श्रेणी) पहुंचेगा, तो स्टेज-3 लागू हो जाएगा। इसी चरण में वे सभी कड़े कदम उठाए जाएंगे जो पहले AQI 450 के पार होने पर (स्टेज-4) लिए जाते थे।

इन पाबंदियों में दिल्ली और NCR की राज्य सरकारों को यह तय करना होगा कि क्या सरकारी, नगर निगम और निजी दफ्तरों को 50% क्षमता के साथ चलाया जाए और बाकी कर्मचारियों को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की अनुमति दी जाए। केंद्र सरकार भी अपने कार्यालयों के लिए यह फैसला ले सकती है।

स्टेज-1 और स्टेज-2 के नियम भी बदले

बदलावों के तहत, निचले स्तरों पर भी नियमों को सख्त किया गया है। पहले जो उपाय स्टेज-2 में लागू होते थे, उनमें से कई अब स्टेज-1 (‘खराब’ AQI: 201-300) में ही लागू हो जाएंगे। इनमें डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल रोकने के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना शामिल है।

इसी तरह, पहले स्टेज-3 में लागू होने वाले कुछ नियम अब स्टेज-2 (‘बहुत खराब’ AQI: 301-400) में आ गए हैं। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव (स्टैगर्ड टाइमिंग) करना शामिल है, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके।

RWA को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटेगी दिल्ली सरकार

इस बीच, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों से निपटने के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कोयले और लकड़ी के जलने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार RWA को 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर बांटेगी।

“दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने एक और सकारात्मक कदम उठाया है। हम लोगों से अपील करेंगे कि वे लकड़ी न जलाएं और प्रदूषण न बढ़ाएं। दिल्ली के हर निवासी को इस प्रयास में योगदान देना होगा। हम हर आरडब्ल्यूए को इस अभियान से जोड़ेंगे और जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे सम्मानित भी करेंगे।” — रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली

इस कदम का उद्देश्य सर्दियों में लोगों को ताप के लिए स्वच्छ विकल्प देना है, ताकि वे प्रदूषण फैलाने वाले ईंधनों का सहारा न लें।