MP में ‘पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा’ फ्लॉप! इंदौर से उज्जैन का किराया 5000 रुपये, दूसरे दिन खाली रहीं सीटें

Indore News : मध्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई महत्वाकांक्षी ‘पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा’ अपने शुरुआती चरण में ही फ्लॉप होती दिख रही है।

गुरुवार को लॉन्च हुई इस सेवा को दूसरे ही दिन, यानी शुक्रवार को, एक भी यात्री नहीं मिला। इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए संचालित होने वाली सभी उड़ानों की सारी सीटें खाली पड़ी रहीं।

इस सेवा के प्रति यात्रियों की बेरुखी का मुख्य कारण इसका महंगा किराया और वजन को लेकर बनाए गए अटपटे नियम को माना जा रहा है। सरकार और पर्यटन विभाग को इस सेवा से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन शुरुआती रुझान बेहद निराशाजनक रहे हैं।

महंगा किराया और वजन की शर्त बनी मुसीबत

जानकारी के अनुसार, इंदौर से उज्जैन तक की हवाई यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। यह किराया कई लोगों के लिए काफी ज्यादा है। इसके अलावा, सेवा की शर्तों में एक और नियम है जो यात्रियों को परेशान कर रहा है।

नियम के मुताबिक, यदि किसी यात्री का वजन 80 किलोग्राम से अधिक है, तो उसे अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इस तरह के अतिरिक्त शुल्क ने संभावित पर्यटकों को इस सेवा से दूर कर दिया है। जानकारों का मानना है कि किराए और वजन की शर्त ने मिलकर इस हेलीकॉप्टर सेवा को आम पर्यटकों की पहुंच से बाहर कर दिया है।

दूसरे ही दिन सभी उड़ानें खाली

गुरुवार को इस सेवा का शुभारंभ किया गया था, लेकिन शुक्रवार को इसका हाल बेहाल रहा। बुकिंग पोर्टल पर इंदौर-उज्जैन और इंदौर-ओंकारेश्वर रूट पर दिनभर की सभी उड़ानों में 6 में से 6 सीटें उपलब्ध दिखाई दे रही थीं। इसका सीधा मतलब है कि एक भी टिकट की बुकिंग नहीं हुई। यह स्थिति तब है जब इस सेवा को लेकर काफी प्रचार-प्रसार किया गया था।

क्या है पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा?

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए ‘पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा’ की शुरुआत की है। पहले चरण में, इंदौर को उज्जैन के महाकालेश्वर और खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से जोड़ा गया है।

इसका उद्देश्य पर्यटकों को कम समय में आरामदायक यात्रा का अनुभव देना था, ताकि वे एक ही दिन में दोनों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकें। हालांकि, जमीनी हकीकत उम्मीदों से कोसों दूर है।