स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी टली, सामने आई ये बड़ी वजह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। परिवार में उत्साह और तैयारियाँ अपने चरम पर थीं, लेकिन उसी दिन सुबह एक अप्रत्याशित घटना ने पूरे माहौल को ग़मगीन कर दिया। स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद सभी रस्में रोक दी गईं और शादी को आगे के लिए टाल दिया गया।

सुबह नाश्ते के दौरान बिगड़ी सेहत

स्मृति के सांगली स्थित नए घर में बीते कई दिनों से शादी की तैयारियाँ चल रही थीं। रिश्तेदारों का आना-जाना जारी था और घर पूरी तरह विवाह रंग में रंग चुका था। लेकिन रविवार की सुबह नाश्ते के दौरान श्रीनिवास मंधाना अचानक असहज महसूस करने लगे। शुरुआत में परिवार को लगा कि थोड़ी देर में तबीयत सुधर जाएगी, पर धीरे-धीरे हालत और खराब होती चली गई। तुरंत ऐंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें सर्वहित अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

स्मृति का भावुक फैसला – शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

इस पूरी घटना पर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मृति अपने पिता के बेहद करीब हैं। इसलिए जैसे ही उनकी हालत गंभीर हुई, स्मृति ने बिना किसी हिचकिचाहट के शादी टालने का फैसला कर लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने तक वह कोई भी वैवाहिक रस्म आगे नहीं बढ़ाएँगी।

मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार श्रीनिवास मंधाना को अस्पताल में कुछ दिन और निगरानी में रहना पड़ेगा। ऐसे में शादी की नई तारीख पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

परिवार ने की निजता बनाए रखने की अपील

मंधाना परिवार और टीम मैनेजमेंट ने सभी से अपील की है कि इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान किया जाए। फिलहाल ध्यान सिर्फ श्रीनिवास मंधाना के स्वास्थ्य सुधार पर केंद्रित है।