रेसीडेंसी कोठी में कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में लोहा व्यापारी एसोसिएशन और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में चर्चा की गई कि इंदौर प्रदेश की सबसे बड़ी लोहा मंडी का केंद्र है, जहाँ रोजाना भारी संख्या में ट्रांसपोर्ट वाहनों की आवाजाही होती है। पालदा, नवलखा, देवास नाका और तीन ईमली क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारोबारी, ट्रेवल्स और अनाज मंडी के कारण भी ट्रैफिक बार-बार बाधित होता है। साथ ही, मार्ग पर फैले अतिक्रमण से स्थिति और भी जटिल हो जाती है।
यातायात बाधित न हो, इसके लिए स्थानांतरण आवश्यक
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि भारी वाहनों के कारण शहर का ट्रैफिक बार-बार रुकता है। इसी समस्या को कम करने के लिए देवास नाका में बड़ी लोहा मंडी विकसित कर दुकानों का आवंटन किया गया था। इसके बावजूद कई व्यापारी अभी भी पुरानी लोहा मंडी में अपना कारोबार चला रहे हैं, जिससे ट्रैफिक समस्या लगातार बनी हुई है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन व्यापारियों को दुकानें आवंटित हो चुकी हैं, वे अपना पूरा व्यवसाय देवास नाका स्थित नई लोहा मंडी में ही संचालित करें।
भारी वाहनों की पार्किंग पर सख्ती
ट्रांसपोर्ट मालिकों और व्यापारियों को सलाह दी गई कि लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान किसी भी तरह से मार्ग बाधित न करें। ट्रक, आयशर या अन्य भारी वाहन सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पूरे मार्ग पर मौजूद अवैध अतिक्रमण की पहचान कर उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए।
नए ट्रैफिक प्लान का निर्देश
कलेक्टर वर्मा ने यातायात विभाग को निर्देशित किया कि तीन ईमली चौराहा से लोहा मंडी तक ऐसा ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए जिससे भारी वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित हो और आम नागरिकों को भी परेशानी न हो।
बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, ट्रैफिक डीसीपी आनंद कलादगी, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संतोष कुमार कौल, आईडीए अध्यक्ष डॉ. परीक्षित झाड़े, लोहा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।