धर्मेंद्र की तबीयत फिर बिगड़ी, घर के बाहर एंबुलेंस तैनात, बेटी ईशा देओल हाल जानने पहुंची

Mumbai News : हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। लंबे समय से बीमार चल रहे 89 वर्षीय अभिनेता के मुंबई स्थित आवास के बाहर एक एंबुलेंस पहुंची है, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। घर के बाहर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग भी की गई है। इस खबर के बीच उनकी बेटी  ईशा देओल भी पिता का हाल जानने उनके घर पहुंची हैं।

सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनके घर पर मेडिकल सहायता बुलाई गई। हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

लंबे समय से चल रहा है इलाज

धर्मेंद्र पिछले काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें 31 अक्टूबर 2025 को रूटीन चेकअप के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 10 नवंबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई थी। अस्पताल में लंबे इलाज के बाद उन्हें घर पर ही आराम करने की सलाह दी गई थी। बताया जाता है कि उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की इच्छा थी कि धर्मेंद्र का इलाज घर पर ही हो, इसलिए घर पर ही उनके लिए मेडिकल सुविधाएं जुटाई गई थीं।

जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तो बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनका हालचाल लेने पहुंचे थे। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और अमीषा पटेल जैसे कलाकार शामिल थे।

89 की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय

स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद धर्मेंद्र का एक्टिंग के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है। वह 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं। उन्हें हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने जय सिंह अग्निहोत्री का किरदार निभाया था।

इसके अलावा, वह जल्द ही श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित वॉर-ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था।

शानदार रहा है फिल्मी करियर

धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘यादों की बारात’, ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’ और ‘खामोशी’ जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ के रूप में अपनी पहचान बनाई।