Legend Actor Dharmendra : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। उन्हें इंडस्ट्री का ‘ही-मैन’ कहा जाता है। लेकिन उनकी सफलता से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा उनकी एक पीली धारीदार शर्ट से भी जुड़ा है। ये वही शर्ट है, जिसे पहनकर उन्होंने तीन अलग-अलग फिल्मों में रोमांस किया और तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

धर्मेंद्र 70 और 80 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। उन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक किरदारों तक, हर भूमिका में जान डाल दी। सन् 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र को शुरुआती सफलता के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फिल्म ‘फूल और पत्थर’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
एक शर्ट और तीन सुपरहिट फिल्में
बात 1968 से 1970 के दौर की है, जब धर्मेंद्र का करियर बुलंदी पर था। इस दौरान उनकी तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं- ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘आया सावन झूम के’ और ‘जीवन मृत्यु’। इन तीनों फिल्मों में एक बात कॉमन थी, और वह थी धर्मेंद्र की पीली धारीदार शर्ट।
1. जीवन मृत्यु (1970): इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ राखी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का मशहूर गाना ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ आज भी लोगों की जुबान पर है। इस गाने में धर्मेंद्र राखी के साथ रोमांस करते हुए यही पीली शर्ट पहने नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
2. आया सावन झूम के (1969): आशा पारेख के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म के एक सीन में भी धर्मेंद्र वही ‘लकी’ शर्ट पहने दिखाई दिए थे। यह फिल्म भी जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए।
3. मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968): शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र की केमिस्ट्री ने इस फिल्म में कमाल कर दिया था। फिल्म के एक गाने में धर्मेंद्र एक बार फिर उसी पीली शर्ट में नजर आए। यह फिल्म भी उस साल की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हुई।
