Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने सोमवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद 10 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कपिल यादव पर हत्या के प्रयास समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह कार्रवाई जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोहनपुर इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में है, जिसके बाद पुलिस टीमों ने जाल बिछाकर उसे घेर लिया।
हमले के बाद से था फरार
ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह के अनुसार, कपिल यादव 21 नवंबर से फरार था। उसने मुरार इलाके में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों पर जानलेवा हमला किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।
ऐसे चला पुलिस का ऑपरेशन
सूत्रो के मुताबिक एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस को कपिल के भागने की योजना के बारे में एक पुख्ता सूचना मिली। इस टिप-ऑफ के आधार पर पुलिस ने मेला ग्राउंड के पास एक वैन की तलाशी ली। इस दौरान कपिल का साथी अमन यादव एक अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया, लेकिन कपिल यादव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
इसके बाद पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया। सोमवार सुबह-सुबह पुलिस को उसके मोहनपुर स्थित एक ईंट भट्टे पर छिपे होने की जानकारी मिली। जब पुलिस टीम ने उसे घेरकर सरेंडर करने के लिए कहा, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली कपिल के पैर में जा लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
दर्ज हैं 12 आपराधिक मामले
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कपिल यादव एक कुख्यात अपराधी है और उस पर करीब 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उस पर पहले राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।