Indore News : इंदौर मनमाड़ रेलवे लाइन को लेकर एक बड़ी खबर है। इस साल के रेल बजट में इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के सर्वे के लिए एक बड़ी राशि आवंटित की गई थी जिसके बाद अब सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के अधिकारी एक बैठक करेंगे ताकि इस योजना को आगे बढ़ाया जा सके।
सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दौरा कर इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के लिए उन संभावित जगहों के बारे में चर्चा की जहां इसे जोड़ा जा सकता है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन को लेकर सर्वे का काम जारी है और अब सेंट्रल तथा वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों की एक अहम बैठक होगी। आज निरीक्षण में उन जगहों के बारे में चर्चा की जहां से इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की कनेक्टिविटी दी जा सकती है।
साथ ही, संसद शंकर लालवानी ने राऊ एवं महू के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण काम की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सांसद लालवानी ने अधिकारियों से कहा कि ये ट्रैक उत्तर से दक्षिण को जोड़ने वाला सबसे शॉर्ट रूट है। होलकर के ज़माने में इसे काँचीगुड़ा से दिल्ली के ट्रैक के तौर पर डेवलप किया गया था। इसलिए इस ट्रैक को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए।
Also Read – भाजपा वाले शहर के तीन विधानसभाओं में कम हुए वोटर्स, 4 अक्टूबर को फाइनल होंगी सूची
राऊ एवं महू के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम भी इस साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा। इस 9 किलोमीटर लंबे रूट पर 9 ब्रिज बनेंगे। साथ ही, हरनिया खेड़ी में नया रेलवे स्टेशन भी बन रहा है। सांसद लालवानी ने यहां फुट ओवरब्रिज बनाने के निर्देश भी दिए जिससे आम यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।