Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक, मुरार के सदर बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। नकाबपोश हमलावरों ने सरेआम पिस्तौल और कट्टे लहराते हुए गोलीबारी कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना के बाद व्यापारियों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं।
सूत्रो के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय हुई जब बाजार में काफी चहल-पहल थी। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 10 मिनट के भीतर 25 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
सर्राफा कारोबारी की दुकान बनी निशाना
बदमाशों ने विशेष रूप से सदर बाजार के एक प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी महावीर जैन की दुकान को अपना निशाना बनाया। गोलियां उनकी दुकान की ओर चलाई गईं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि घटना का मकसद कारोबारी को डराना या कोई पुराना विवाद हो सकता है। हालांकि, फायरिंग का असल कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
इलाके में दहशत, दुकानें हुई बंद
दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से व्यापारी और ग्राहक बुरी तरह सहम गए। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। खौफ के माहौल में कुछ ही मिनटों के अंदर पूरे सदर बाजार की दुकानें बंद हो गईं और सड़कें सुनसान हो गईं।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV खंगाल रही टीम
वारदात की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और गोलियों के खोखे बरामद किए। पुलिस की टीमें आरोपियों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं।
शहर भर में नाकेबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।