इंदौर RTO का बड़ा एक्शन, हंस ट्रेवल्स की 2 बसें जब्त, नियमों के उल्लंघन पर 1.5 लाख का जुर्माना

इंदौर: शहर में यात्री बसों द्वारा नियमों की अनदेखी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश के बाद, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) ने रिंग रोड पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया, जिसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए हंस ट्रेavels की दो बसों को जब्त कर लिया गया।

यह कार्रवाई RTO इंदौर प्रदीप कुमार शर्मा और संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी आकाश सिटोle के नेतृत्व में की गई। टीम ने बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा समेत सभी जरूरी दस्तावेजों की गहनता से जांच की।

सुरक्षा मानकों की भी हुई जांच

दस्तावेजों के अलावा, वाहनों की फिटनेस शर्तों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि बसों में फायर सेफ्टी उपकरण और स्पीड गवर्नर सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि बसें परमिट और फिटनेस की शर्तों का उल्लंघन तो नहीं कर रही हैं।

यात्रियों से সরাসরি पूछा गया सवाल

इस अभियान की खास बात यह रही कि अधिकारियों ने सीधे यात्रियों से फीडबैक लिया। उन्होंने सवारियों से पूछा कि क्या ड्राइवर तेज गति से बस चलाते हैं या ड्राइविंग کے دوران मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस पहल کا مقصد زمینی سطح پر ڈرائیوروں کی لاپرواہی کو پکڑنا تھا۔

लापरवाही पर 1.5 लाख का जुर्माना

जांच के दौरान मोटरयान अधिनियम के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर हंस ट्रेवल्स की 02 बसों को तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, 5 अन्य बसों पर भी कार्रवाई की गई, जिनमें से एक बस बिना परमिट के ही सड़कों पर दौड़ रही थी। इस पूरी कार्रवाई में RTO ने 1 लाख 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।