बीना-गुना रेल खंड पर 2 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, 4 ट्रेनें निरस्त और साबरमती एक्सप्रेस समेत कई के रूट बदले

भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले एक महत्वपूर्ण मार्ग पर परिचालन संबंधी बड़े बदलावों की घोषणा की है। बीना-गुना रेल खंड पर पटरी दोहरीकरण के लिए होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, महादेवखेड़ी और मालखेड़ी स्टेशनों के बीच डबल लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। इस कार्य को पूरा करने के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसी के चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक का निर्णय लिया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें।

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह निरस्त

रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में चार ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द कर दिया गया है।

  • ट्रेन नंबर 01883 बीना-गुना एक्सप्रेस: यह ट्रेन 25 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 01884 गुना-बीना एक्सप्रेस: यह ट्रेन भी 25 नवंबर से 2 दिसंबर 2023 तक नहीं चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 06633 बीना-ललितपुर डेमू स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 06634 ललितपुर-बीना डेमू स्पेशल: यह ट्रेन भी 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान कई लंबी दूरी की ट्रेनों को उनके निर्धारित मार्ग के बजाय बदले हुए रास्ते से चलाया जाएगा। इस बदलाव से साबरमती एक्सप्रेस प्रमुख रूप से प्रभावित होगी।

1. ट्रेन नंबर 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस: 26 नवंबर, 28 नवंबर और 1 दिसंबर को यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग की जगह मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस: 25 नवंबर, 27 नवंबर और 29 नवंबर को यह ट्रेन बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलाई जाएगी।

3. ट्रेन नंबर 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस: 25, 27, 29 और 30 नवंबर को यह ट्रेन भी मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना के परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

4. ट्रेन नंबर 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस: 26, 28, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को यह ट्रेन बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते से गुजरेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें। इसके लिए वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।