Mumbai News : अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत 25 नवंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। लंबे समय से फिल्मों और टीवी शो से दूर रहने के बावजूद राखी एक बेहद आलीशान जीवन जीती हैं, जिसे देखकर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि उनकी कमाई का जरिया क्या है।
राखी सावंत भले ही आज विवादों के कारण पहचानी जाती हों, लेकिन एक समय था जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया था। आज उनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है, जो उन्होंने फिल्मों के अलावा अन्य स्रोतों से अर्जित की है।
50 रुपये से 38 करोड़ तक का सफर
राखी सावंत ने कई बार अपने इंटरव्यू में बताया है कि उनका शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा था। उन्होंने महज 11 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और उस वक्त उन्हें काम के बदले केवल 50 रुपये मिलते थे। सालों की मेहनत और छोटे-मोटे रोल करने के बाद उनकी किस्मत ने करवट ली।
फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में एक छोटे से किरदार ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने कभी मुख्य भूमिका तो नहीं निभाई, लेकिन अपने डांस नंबर्स से कई फिल्मों को हिट कराने में मदद की। एक दौर में उन्हें बॉलीवुड की टॉप ‘आइटम गर्ल’ के रूप में जाना जाता था।
फिल्में नहीं, तो क्या है कमाई का जरिया?
पिछले कई सालों से राखी सावंत न तो किसी फिल्म में नजर आई हैं और न ही किसी बड़े टीवी शो में। इसके बावजूद, उनकी जीवनशैली बेहद खर्चीली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी के पास मुंबई के अलावा दुबई में भी अपना घर है।
दरअसल, राखी की कमाई का बड़ा हिस्सा अब फिल्मों से नहीं आता। वह ऐड शूट, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए मोटी कमाई करती हैं। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट में मिलता है। इसके अलावा, वह इवेंट्स और स्टेज शो के लिए भी अच्छी-खासी फीस लेती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कभी 50 रुपये कमाने वाली राखी सावंत की कुल नेटवर्थ आज 38 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह उनकी मेहनत और समय के साथ खुद को बदलने की क्षमता को दर्शाता है, जिसने उन्हें आज भी प्रासंगिक बनाए रखा है।