धर्मेंद्र के लिए भावुक हुए पंकज धीर के बेटे निकितिन, बोले- ‘पापा के निधन पर ICU से फोन कर परिवार को हिम्मत दी..’

 Mumbai News : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है और उनसे जुड़ी यादें साझा कर रहा है।

इसी कड़ी में दिवंगत एक्टर पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर ने धर्मेंद्र को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने एक पुराने लेकिन दिल छू लेने वाले किस्से का जिक्र किया है।

निकितिन ने बताया कि जब उनके पिता और अभिनेता पंकज धीर का निधन हुआ था, तब धर्मेंद्र खुद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। इसके बावजूद उन्होंने वहां से फोन कर उनके परिवार को सांत्वना दी थी। निकितिन का यह पोस्ट वायरल हो गया है और धर्मेंद्र के विशाल हृदय को बयां कर रहा है। निकितिन धीर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हेमा मालिनी और अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की साथ वाले फोटो शेयर किए है। 

‘ICU से किया था मां को फोन’

निकितिन धीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उस मुश्किल घड़ी को याद करते हुए लिखा, ‘जब मेरे पिताजी गुजर गए, तो धरम अंकल ने ICU से मेरी मां को फोन किया। उन्होंने अपना प्यार और संवेदना व्यक्त की और मां से कहा कि वह जल्द ही घर वापस आ जाएंगे, चिंता न करें।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उनका जाना बहुत ही व्यक्तिगत क्षति है। हम उनकी बाहों में बड़े हुए। उनसे हमेशा सिर्फ प्यार और आशीर्वाद ही मिला। हमने हमेशा उन्हें उस मुस्कान के साथ देखा जिसने कमरे को रोशन कर दिया। हमें आशीर्वाद देने के लिए हमेशा उनका हाथ उठा रहता था।’

‘पापा के लिए सबसे सफल हीरो थे धरम अंकल’

निकितिन ने अपने पिता पंकज धीर की नजरों में धर्मेंद्र की अहमियत का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा –“मेरे पापा और मैं अक्सर बात करते थे कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक का सबसे सफल हीरो कौन है, वो बिना पलक झपकाए कहते थे धरम अंकल। वो हमेशा कहते थे, सबसे मर्दाना, सबसे हैंडसम, सबसे विनम्र और सोने के दिल वाला आदमी..एकदम ओरिजिनल.. धरम अंकल।”

अपने पोस्ट के अंत में निकितिन ने भावुक होते हुए लिखा, ‘सिनेमा में आपके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद। हमारे बचपन को खुशियों से भरने के लिए धन्यवाद। हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि एक आदमी क्या हो सकता है और क्या होना चाहिए। आपकी छोड़ी गई जगह को कोई नहीं भर सकता। कभी दूसरा धर्मेंद्र नहीं होगा। पूरे परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।’