Hanuman Chalisa : भारत के डिजिटल और संगीत जगत में एक नया इतिहास रचा गया है। टी-सीरीज के भक्ति चैनल पर मौजूद ‘श्री हनुमान चालीसा’ के वीडियो ने यूट्यूब पर 5 अरब (500 करोड़) व्यूज का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है। यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने वाला यह भारत का पहला और अब तक का एकमात्र वीडियो बन गया है।
लगभग 14 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो ने समय के साथ अपनी लोकप्रियता को और मजबूत किया है। यह न केवल एक भक्ति गीत है, बल्कि करोड़ों भारतीयों के लिए एक दैनिक आध्यात्मिक अनुभव का हिस्सा बन चुका है, जो इसकी निरंतर बढ़ती लोकप्रियता का मुख्य कारण है।
एक अभूतपूर्व कीर्तिमान
यूट्यूब पर 5 अरब व्यूज का मील का पत्थर भारतीय कंटेंट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5,006,713,956 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था। यह आंकड़ा दर्शाता है कि कैसे भक्ति संगीत ने डिजिटल युग में भी अपनी गहरी और अटूट पकड़ बनाए रखी है। दुनिया के कुछ गिने-चुने वीडियो ही इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।
गुलशन कुमार और हरिहरन की कालजयी प्रस्तुति
इस वीडियो की सफलता का श्रेय टी-सीरीज के संस्थापक, दिवंगत गुलशन कुमार को जाता है, जो इस वीडियो में भक्ति भाव में लीन नजर आते हैं। उनकी परिकल्पना ने ही भक्ति संगीत को कैसेट से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक घर-घर पहुंचाया।
इस हनुमान चालीसा को अपनी सुमधुर और भावपूर्ण आवाज देने वाले गायक हरिहरन हैं। उनकी गायकी ने इस प्रस्तुति को अमर बना दिया है, जो दशकों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही है। यह वीडियो आज भी भारत और दुनिया भर में बसे भारतीयों के बीच बेहद लोकप्रिय है।