स्मृति मंधाना के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज, पलाश की मां ने कहा – ‘जल्द ही होगी शादी’..!

New Delhi : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर चल रही अनिश्चितता अब खत्म होती दिख रही है। स्मृति के पिता, जिनकी तबीयत अचानक बिगड़ने से शादी टालनी पड़ी थी, अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके साथ ही पलाश की मां अमिता मुच्छल ने साफ किया है कि शादी जल्द ही होगी।

दरअसल, स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन समारोह से ठीक पहले स्मृति के पिता की सेहत खराब हो गई। इसके बाद परिवार ने शादी को स्थगित करने का फैसला किया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पलाश को लेकर कुछ निगेटिव खबरें भी सामने आई थीं।

शादी स्थगित करना पलाश का फैसला था

पलाश मुच्छल की मां अमिता ने एक मीडिया बातचीत में बताया कि शादी टालने का फैसला खुद पलाश का था। उन्होंने कहा कि पलाश का स्मृति के पिता के साथ बहुत गहरा रिश्ता है।

“मेरे बेटे का स्मृति के पिता के साथ एक करीबी रिश्ता है। वह स्मृति से ज्यादा उनके पिता के करीब है। इसलिए जब वह बीमार पड़े, तो पलाश ने स्मृति से पहले शादी टालने का फैसला किया। पलाश ने कहा था कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते, शादी नहीं होगी।” — अमिता मुच्छल

अमिता ने यह भी बताया कि अब स्मृति के पिता ठीक हो रहे हैं और जल्द ही सब कुछ वैसा ही होगा जैसा योजना बनाई गई थी।

शादी टलने से तनाव में थे पलाश

अमिता मुच्छल ने यह भी खुलासा किया कि शादी स्थगित होने का पलाश पर गहरा असर पड़ा था। उन्होंने बताया, ‘हल्दी के बाद से हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया। रोते-रोते उसकी तबीयत खराब हो गई थी। उसे 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा, जहां IV ड्रिप चढ़ी और ECG समेत दूसरे टेस्ट हुए। रिपोर्ट नॉर्मल आई, लेकिन वह बहुत तनाव में था।’

उन्होंने आगे कहा कि स्मृति और पलाश दोनों ही इस स्थिति से काफी परेशान थे। पलाश जल्द से जल्द अपनी दुल्हन को घर लाना चाहते हैं और उन्होंने स्मृति के स्वागत के लिए खास तैयारियां भी की थीं। अब पिता के स्वस्थ होने के साथ, दोनों परिवार जल्द ही शादी की नई तारीख की घोषणा कर सकते हैं।