रायसेन रेप कांड: 5 दिन से प्रदर्शन जारी, CM की नाराजगी के बाद SP हटाए गए

Raisen News : मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार के मामले में पांच दिन बाद भी तनाव बना हुआ है। फरार आरोपी सलमान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग और हिंदू संगठन थाने के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्त नाराजगी के बाद रायसेन के एसपी पंकज पांडेय को हटा दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है।

शुक्रवार को हुई इस हैवानियत के बाद से ही गौहरगंज थाने के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग है कि आरोपी सलमान को जल्द गिरफ्तार कर उसका एनकाउंटर किया जाए। लोगों के गुस्से और प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

मुख्यमंत्री की सख्ती, रायसेन SP पर गिरी गाज

मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार भी हरकत में आई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम डीजीपी और एडीजी इंटेलिजेंस समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने और मंडीदीप में हुए 10 किलोमीटर लंबे चक्काजाम पर पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी जताई। इसके फौरन बाद उन्होंने रायसेन एसपी पंकज पांडेय को पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच करने का निर्देश जारी कर दिया।

आरोपी की तलाश में 20 टीमें, 30 हजार का इनाम

पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ नजर की तलाश तेज कर दी है। रायसेन डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 20 पुलिस टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पहले घोषित इनाम को बढ़ाकर अब 30 हजार रुपये कर दिया है।

जिंदगी और मौत से जूझ रही मासूम

ये भयावह घटना 21 नवंबर की शाम की है, जब 23 वर्षीय आरोपी सलमान बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने घर के बाहर से उठाकर पास के जंगल में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया। बच्ची की हालत बेहद गंभीर है और उसका इलाज भोपाल के एम्स अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। बच्ची के प्राइवेट पार्ट को गंभीर नुकसान पहुंचा है। शनिवार को उसकी एक जटिल सर्जरी की गई, जिसमें डॉक्टरों को यूरिन और मोशन पास करने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाना पड़ा।

डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम छह महीने लगेंगे और तीन महीने बाद एक और बड़ी सर्जरी करनी होगी। फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।