धर्मेंद्र के लिए हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, बोली-‘वो मेरे लिए सबकुछ थे, ये खालीपन जिंदगीभर रहेगा’

Dream Girl Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद, उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने गहरे दुख को व्यक्त किया और कहा कि उनके जाने से जीवन में जो खालीपन आया है, वह हमेशा रहेगा।

हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में धर्मेंद्र को न केवल एक पति, बल्कि एक दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक भी बताया। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र उनके जीवन के हर पहलू में शामिल थे और जरूरत के समय हमेशा उनके साथ खड़े रहते थे।

‘वो मेरे लिए सबकुछ थे’

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर हेमा मालिनी ने लिखा, ‘धर्म जी। वो मेरे लिए बहुत कुछ थे, एक प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, एक मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, जरूरत के हर समय मेरे ‘गो-टू’ इंसान। सच कहूं तो, वे मेरे लिए सब कुछ थे।’

उन्होंने आगे लिखा कि अच्छे और बुरे, हर दौर में धर्मेंद्र हमेशा उनके साथ रहे। अपने सरल और मिलनसार स्वभाव से उन्होंने हेमा मालिनी के परिवार के हर सदस्य का दिल जीत लिया था।

‘उनकी मिसाल शायद ही किसी दिग्गज में मिलती है’

धर्मेंद्र के सार्वजनिक जीवन और उनकी शख्सियत का जिक्र करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनका विनम्र स्वभाव, और उनका सार्वभौमिक आकर्षण, इन सब ने उन्हें एक ऐसा अनोखा और अतुलनीय आइकन बना दिया, जिसकी मिसाल शायद ही किसी दिग्गज में मिलती है।’

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र के योगदान को भी याद किया और कहा कि उनकी कीर्ति और उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी।

“मेरी निजी हानि शब्दों से परे है, और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह मेरी पूरी जिंदगी के साथ रहेगा। सालों के साथ-सफर के बाद अब मैं सिर्फ अनगिनत यादों के सहारे उन खास पलों को फिर-फिर जिऊंगी।” — हेमा मालिनी

इसके अलावा, हेमा मालिनी ने कुछ और यादगार तस्वीरों का एक कोलाज भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सालों की साथ-संगत, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे। कुछ खास पल।’ उनका यह पोस्ट प्रशंसकों को भावुक कर रहा है और लोग कमेंट्स में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।