राखी सावंत ने देओल परिवार पर लगाए गंभीर आरोप, ‘धरम जी के अंतिम दर्शन क्यों नहीं कराए’

Mumbai News :  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के 24 नवंबर को हुए निधन के बाद से ही उनके अंतिम संस्कार के तरीके को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर इस अभिनेता को उनके निधन के तुरंत बाद ही आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया, और उनके प्रशंसकों को अंतिम दर्शन का मौका नहीं मिला। इसी को लेकर बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने देओल परिवार पर गंभीर सवाल उठाए हैं और कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।

‘धर्मेंद्र देश के हीरो थे, क्यों नहीं करवाए अंतिम दर्शन?’

राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देओल परिवार के इस कदम पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि धर्मेंद्र सिर्फ देओल परिवार के सदस्य नहीं थे, बल्कि वह पूरे देश के हीरो थे।

  • जनता के हीरो: राखी ने कहा, “धर्मेंद्र पूरे देश के हीरो थे, बड़ों से लेकर बच्चे तक उनकी एक्टिंग के फैन थे। बिग बॉस के दौरान मैंने उनके साथ स्टेज पर डांस भी किया था, लेकिन उनके फैंस को उनके अंतिम दर्शन नहीं कराए गए।”

  • राजकीय सम्मान की मांग: एक्ट्रेस ने देओल परिवार से सवाल किया कि जिस तरह श्रीदेवी और राजेश खन्ना को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया गया था, वैसा धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं किया गया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनकी याद में एक फूल भी नहीं लगाया गया। “वे हमारे हीरो थे और वे इस सम्मान के हकदार भी थे। देशभर में उनके लाखों फैंस हैं, जो उन्हें आखिरी बार देखना चाहते थे।”

‘निधन दो-तीन दिन पहले हो गया था’: राखी का गंभीर आरोप

राखी सावंत ने अंतिम संस्कार को लेकर सवाल उठाने के साथ ही, धर्मेंद्र के निधन की तारीख को लेकर भी एक सनसनीखेज दावा किया। ड्रामा क्वीन राखी का कहना है कि …..

“उनका निधन दो दिन पहले ही हो गया था। मुझे कई लोगों ने बोला। मुझे सपने वो खुद आए थे। वहां के हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी बोला था। मुझे बहुत दुख लगा कि उनके फैंस को उनसे नहीं मिलने दिया गया।”

हालांकि, धर्मेंद्र का निधन आधिकारिक तौर पर 24 नवंबर को बताया गया है। राखी के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, क्योंकि यह सीधे तौर पर देओल परिवार द्वारा दी गई जानकारी पर सवाल उठाता है।

धर्मेंद्र के सम्मान में बर्थडे पार्टी टाली

विवादित बयानों के लिए मशहूर राखी सावंत ने यह भी बताया कि दिग्गज अभिनेता के निधन के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन (25 नवंबर) सेलिब्रेशन भी टाल दिया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की पूरी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन निधन की खबर मिलते ही उन्होंने पार्टी कैंसल कर दी।

राखी सावंत का यह बयान एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है। उनके इन गंभीर आरोपों पर देओल परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।