Bhopal News : मध्य प्रदेश के चर्चित रायसेन रेप केस में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद रायसेन ले जाते समय आरोपी ने भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सलमान पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। उसे भोपाल के गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद यह घटना हुई।
चाय की दुकान से हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इनामी आरोपी सलमान भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी। जैसे ही सलमान एक चाय की दुकान पर पहुंचा, पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए जंगल के रास्ते भोपाल पहुंचा था।
गाड़ी पंक्चर होने पर भागने की कोशिश
गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस ने आरोपी को गोहरगंज (रायसेन) पुलिस के हवाले कर दिया। जब गोहरगंज पुलिस उसे लेकर अपने थाने जा रही थी, तभी रास्ते में पुलिस वाहन का टायर पंक्चर हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर सलमान ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं माना तो पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी, जो सीधे आरोपी के पैर में जा लगी।
गोली लगने के बाद सलमान जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन हिरासत में लेकर इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, सलमान की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही ‘जय मां भवानी हिंदू संगठन’ के कुछ कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे, लेकिन तब तक पुलिस उसे लेकर रवाना हो चुकी थी।