CM मोहन यादव के बेटे की शादी: उज्जैन में माता पूजन से जश्न शुरू, 30 नवंबर को सामूहिक विवाह में लेंगे फेरे

Ujjain News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव के विवाह उत्सव का आगाज शुक्रवार को उज्जैन में हो गया है। शादी की रस्मों की शुरुआत माता पूजन कार्यक्रम के साथ हुई, जिसमें परिवार के सदस्यों ने बैंड-बाजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। सीएम के बेटे की शादी 30 नवंबर को एक सामूहिक विवाह समारोह में होगी, जहाँ वे 21 अन्य जोड़ों के साथ सात फेरे लेंगे।

शुक्रवार सुबह सीएम के गीता कॉलोनी स्थित आवास पर माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम की पत्नी, बड़े बेटे वैभव यादव, बेटी डॉ. आकांक्षा यादव और बहन कलावती यादव समेत पूरे परिवार ने जश्न मनाया। हालांकि, मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनके दोपहर बाद उज्जैन पहुंचने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

सादगी और सामाजिक समरसता का संदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की शादी अपनी सादगी को लेकर चर्चा में है। डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह खरगोन की डॉ. इशिता के साथ एक सामूहिक विवाह समारोह में हो रहा है। उज्जैन के सांवरा खेड़ी में आयोजित इस समारोह में 22 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधेंगे। सीएम परिवार के इस कदम को सामाजिक समरसता और सादगी के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

इस फैसले की जानकारी शादी के कार्ड के जरिए भी दी गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में लिखा है:

“बेटे के शुभ विवाह को हमारे परिजनों की शुभेच्छानुसार सामूहिक विवाहोत्सव में परिणीत किया है, सामाजिक सरकार के पावन उद्देश्य से रचे पगे सामूहिक विवाह समारोह के उल्लास में सामाजिक समरसता और सद्भाव से परिपूर्ण इस सामूहिक परिणय मंगल समारोह में 21 नवयुगल परिणय बंधन में गुंथित होंगे।”

वायरल हुआ शादी का कार्ड, उपहार न लाने की अपील

शादी का निमंत्रण पत्र भी बेहद सामान्य है और इसमें एक खास संदेश लिखा है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। कार्ड पर स्पष्ट रूप से लिखा गया है, “उपहार के लिये क्षमा…, आपका आशीर्वाद ही नवयुगल हेतु अमूल्य उपहार है।” यह संदेश लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

माता पूजन के कार्यक्रम में दूल्हे डॉ. अभिमन्यु लाल रंग की ड्रेस और काले चश्मे में नजर आए। इस दौरान भाजपा के कई स्थानीय नेता और पार्षद भी उत्सव में शामिल हुए और डीजे की धुन पर थिरकते दिखे।

पूरा परिवार शादी का आनंद ले रहा

जश्न के माहौल के बीच सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने कहा कि वह भाई की शादी का पूरा आनंद ले रही हैं। वहीं, सीएम की बहन कलावती यादव ने इसे बाबा महाकाल की कृपा बताते हुए कहा, “बाबा महाकाल की कृपा से घर में खुशियों का प्रसंग आया है।
यह हर्ष और उल्लास की घड़ी है। भगवान महाकाल सभी के जीवन में ऐसी खुशियां भरें।” शादी के सभी कार्यक्रम करीब पांच दिन तक चलेंगे, जिसके लिए उज्जैन में दो होटल बुक किए गए हैं।