उज्जैन में JCB से घायल कोबरा सांप की दुर्लभ सर्जरी, डॉक्टरों ने 80 टांके लगाकर दी नई जिंदगी

Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में पशु चिकित्सकों की एक टीम ने एक बेहद मुश्किल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए जहरीले कोबरा सांप की जान बचाई है। जेसीबी की चपेट में आने से सांप गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने लगभग 80 टांके लगाकर उसे एक नया जीवन दिया।

ये घटना उज्जैन के विक्रम नगर इंडस्ट्रियल एरिया की है। यहां निर्माण कार्य के दौरान एक कोबरा सांप जेसीबी की चपेट में आ गया, जिससे उसके अंदरूनी अंग बाहर आ गए। गंभीर चोटों के कारण वह चल नहीं पा रहा था और दर्द से तड़प रहा था।

ऐसे अस्पताल पहुंचा घायल कोबरा

स्थानीय लोगों की नजर जब घायल सांप पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत सर्प मित्रों को इसकी सूचना दी। सर्प मित्र मौके पर पहुंचे और बेहद सावधानी से घायल कोबरा को उठाकर पशु चिकित्सालय ले गए। सांप की हालत इतनी गंभीर थी कि उसके बचने की उम्मीद बहुत कम लग रही थी।

डॉक्टरों के लिए चुनौतीपूर्ण सर्जरी

पशु चिकित्सालय में डॉक्टर मुकेश जैन, रवि राठौर, और प्रशांत परिहार की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कोबरा एक बेहद जहरीला सांप होता है, इसलिए उसका ऑपरेशन करना अपने आप में एक बड़ा जोखिम था। टीम ने सांप को हल्का एनेस्थीसिया देकर इस जटिल सर्जरी को शुरू किया।

“जब सांप पकड़ने वाले ने फोन पर घायल कोबरा की जानकारी दी, तो हमें भी लगा कि शायद यह नहीं बचेगा। उसके अंदरूनी अंग फट चुके थे। हमने दो लेयर में टांके लगाए। पहले अंदर के अंगों को ठीक किया, फिर बाहर की त्वचा की सिलाई की गई।” — डॉ. मुकेश जैन, पशु चिकित्सक

ऑपरेशन के बाद सांप को एंटीबायोटिक और दर्द निवारक इंजेक्शन भी दिए गए ताकि उसे संक्रमण से बचाया जा सके और दर्द में राहत मिले।

अब कैसी है कोबरा की हालत?

सर्जरी के बाद अब कोबरा की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसने खाना शुरू कर दिया है और उसकी हरकत भी सामान्य हो रही है। फिलहाल उसे एक-दो दिन और निगरानी में रखा जाएगा। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।