शादी से पहले छिड़ा बवाल, स्मृति–पलाश के रिश्ते पर उठे नए सवाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी शादी म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल से होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया। हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया पर शादी रुकने को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं, जिनमें सबसे ज़्यादा ध्यान उनकी डिलीट की गई पोस्ट्स और कुछ कोरियोग्राफर्स के नाम पर गया।

लंबे रिश्ते के बाद शादी की तैयारियाँ हुई थीं शुरू

स्मृति और पलाश पिछले 5 वर्षों से रिलेशनशिप में थे। कुछ समय पहले ही क्रिकेट ग्राउंड पर पलाश ने स्मृति को रोमांटिक तरीके से शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके वीडियो खूब वायरल हुए थे। दोनों परिवारों ने शादी की रस्मों की तैयारियाँ भी शुरू कर दी थीं, लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता को दिल का दौरा पड़ने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। यहीं से सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि शादी किसी और वजह से रुकी है।

सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें और दो कोरियोग्राफर्स के नाम वायरल

शादी टलने के बाद इंटरनेट पर अचानक दो कोरियोग्राफर्स — नंदिका द्विवेदी और गुलनाज — का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा। एक अनजान अकाउंट ने दावा किया कि इन दोनों का शादी रुकने की वजह से कोई संबंध है। यह दावा सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल गया, जिसके बाद स्थिति और उलझ गई।

गुलनाज ने सामने आकर दी सफाई

लगातार चल रही चर्चाओं के बीच गुलनाज ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि उनके और उनकी दोस्त नंदिका के बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं और उनका इस विवाद से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने साफ कहा कि किसी के साथ सिर्फ सोशल कनेक्शन या फोटो होना इसका संकेत नहीं है कि वे उनकी निजी जिंदगी में शामिल हैं। गुलनाज ने लोगों से अपील की कि बिना सबूत के किसी पर आरोप न लगाएँ और सम्मान बनाए रखें।

वायरल चैट से बढ़ा बवाल

कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक फ्लर्टिंग चैट वायरल हुई थी, जिसे पलाश और गुलनाज की बताकर शेयर किया गया। यह चैट “मैरी डी’कोस्टा” नाम के अकाउंट से अपलोड की गई थी और तभी से लोगों ने दोनों पर उंगलियाँ उठाना शुरू कर दिया।

गुलनाज, बॉस्को-सीजर की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने स्मृति–पलाश के प्री-वेडिंग इवेंट में कोरियोग्राफी भी की थी, जिसकी वजह से वह और अधिक चर्चा में आ गईं। बढ़ते विवादों के बीच पलाश ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफ़ॉलो भी कर दिया।

स्मृति द्वारा पोस्ट डिलीट करने पर उठे नए सवाल

स्मृति मंधाना ने पिछले वर्ष ही अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। फैन्स 23 नवंबर 2025 की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन पिता की तबीयत के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई।

हालांकि, विवाद तब और गहरा गया जब स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी के फंक्शन और प्रपोजल की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं। इसी के बाद लोगों ने शादी रुकने के पीछे नई कहानियाँ गढ़ना शुरू कर दीं।