इंदौर में चलती ई-रिक्शा की बैटरी में जोरदार धमाका, स्कूल से लौट रहीं माँ-बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से झुलसे

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को एक चलती ई-रिक्शा की बैटरी में जोरदार धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया। घटना में रिक्शा में सवार एक महिला, उनकी 11 वर्षीय बेटी और चालक गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके के बाद ई-रिक्शा में आग लग गई, जिसे देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह घटना शहर के एयरोड्रम थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, रानू अग्रवाल अपनी 11 साल की बेटी यशिका को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। उन्होंने राजू नामक चालक का ई-रिक्शा लिया था। जैसे ही रिक्शा अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था, अचानक उसकी बैटरी में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।

चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोग

धमाके और आग की लपटों से घिरते ही माँ-बेटी और ड्राइवर चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े। लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश की और तीनों घायलों को किसी तरह जलते हुए रिक्शा से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

अस्पताल में तीनों का इलाज जारी

इस हादसे में रानू अग्रवाल, उनकी बेटी यशिका और ड्राइवर राजू बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और तीनों घायलों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एयरोड्रम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण यह विस्फोट हुआ। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने कहा कि ई-रिक्शा के मानकों और बैटरी की गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी।