Trending News : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार, 29 नवंबर, 2025 को अपनी लंबे समय से पार्टनर रहीं जोडी हेडन के साथ विवाह कर लिया।
62 वर्षीय अल्बनीज ने कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘द लॉज’ में आयोजित एक निजी समारोह में 46 वर्षीय हेडन से शादी की। इस शादी ने ऑस्ट्रेलिया में एक नया इतिहास रच दिया है।

एंथनी अल्बनीज पिछले 124 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शादी की हो। उनकी शादी की खबर पर दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अल्बनीज को बधाई देते हुए उनके पोस्ट को रिपोस्ट किया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा:

“मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जोडी हेडन को शादी की बहुत-बहुत बधाई। मैं उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।” — नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
इस बधाई संदेश ने दोनों देशों के बीच मजबूत व्यक्तिगत संबंधों को भी दर्शाया।
कैनबरा में हुआ सादा समारोह
यह शादी समारोह ‘द लॉज’ के बगीचे में बेहद निजी तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। समारोह के बाद मेहमानों ने सिडनी की एक स्थानीय शराब की भट्टी की बीयर का आनंद लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा स्टीवी वंडर के मशहूर गीत “साईन्ड, सील्ड, डिलीवर्ड (आई एम योर्स)” पर गलियारे से नीचे उतरा। शादी के बाद यह जोड़ा ऑस्ट्रेलिया में ही पांच दिवसीय हनीमून पर जाएगा।
सोशल मीडिया पर ‘मिर्जापुर’ के बाऊजी से तुलना
जहां एक ओर राजनीतिक हस्तियां अल्बनीज को बधाई दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस खबर पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई भारतीय यूजर्स ने 62 साल की उम्र में शादी करने पर अल्बनीज की तुलना लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के किरदार ‘बाऊजी’ (कुलभूषण खरबंदा) से कर दी।
