Indore News : इंदौर शहर के प्राचीन और प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में 12 दिसंबर को निकलने वाली विशाल प्रभातफेरी के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन से लेकर प्रशासनिक अमला तक सक्रिय हो गया है। प्रभातफेरी के लिए विशेष स्वर्ण रथ की साफ-सफाई की जा रही है और यात्रा मार्ग पर आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है।
यह प्रभातफेरी चार दिवसीय महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी, जो 9 दिसंबर से शुरू होगा। 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे रणजीत बाबा का विग्रह रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेगा, जिसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।
चार दिवसीय महोत्सव की धूम
मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 9 दिसंबर को कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को मंदिर परिसर में दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों दीये जलाए जाएंगे और फूलों से आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी।
11 दिसंबर को बाबा के विग्रह का महाभिषेक किया जाएगा। इस दौरान सवा लाख रक्षा सूत्रों को भी अभिमंत्रित किया जाएगा, जिन्हें प्रभातफेरी के समापन के बाद भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा।
स्वर्ण रथ से नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा
प्रभातफेरी के लिए मंदिर में रखे स्वर्ण रथ को तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। रथ की सफाई के साथ-साथ उसकी तकनीकी जांच भी की जा रही है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, यात्रा से पहले रथ को परिसर से बाहर निकालकर चलाकर भी देखा जाएगा ताकि मुख्य दिन कोई परेशानी न हो। इसी रथ पर बाबा का विग्रह विराजित कर पूरे शहर में घुमाया जाएगा।
प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज
मंदिर प्रशासक एनएस राजपूत के अनुसार, आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न सरकारी विभाग भी अपने काम में जुट गए हैं। प्रभातफेरी के पूरे मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। रास्ते में आने वाली पेड़ों की डालियों की छंटाई और नीचे लटक रहे बिजली के केबल को ठीक करने का काम चल रहा है।
इसके अलावा, मंदिर परिसर के मैदान को समतल किया जा रहा है, क्योंकि प्रभातफेरी के बाद यहीं पर भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासक ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल्द ही कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से भी चर्चा की जाएगी।