इंदौर में 27 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, पंचर स्कूटर धकेलते हुए सड़क पर गिरा

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 27 साल के एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक अपने स्कूटर का पंचर ठीक कराने के लिए उसे धकेलकर ले जा रहा था, तभी वह अचानक सड़क पर गिर गया और फिर उठ नहीं सका।

यह दर्दनाक घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

सूत्रो के अनुसार, ये घटना सोमवार दोपहर को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर इलाके में हुई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय विनीत पिता संजय के रूप में हुई है, जो उसी इलाके का रहने वाला था। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CCTV में दिखा मौत से पहले का मंजर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि विनीत अपनी एक्टिवा को धकेलते हुए ले जा रहा है। कुछ दूर चलने के बाद वह रुकता है, ऐसा लगता है जैसे उसकी सांस फूल रही हो। वह संभलने की कोशिश करता है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह स्कूटर समेत वहीं खड़ी एक कार के पास गिर जाता है।

वीडियो में दिखता है कि उसके गिरते ही आसपास के कुछ लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं। वे उसे उठाने की कोशिश करते हैं और उसे अस्पताल ले जाते हैं। हालांकि, तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि विनीत के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर पंचर सुधारने की दुकान थी, जहां वह जा रहा था। प्रारंभिक जांच और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर चिंता बढ़ा दी है।