क्रिकेटर स्नेहा राणा ने महाकाल मंदिर में पूरी की मन्नत, अभिनेता पुनीत इस्सर और बिंदु दारा सिंह भी भस्म आरती में हुए शामिल

Ujjain News : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर स्नेहा राणा मंगलवार सुबह उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। उन्होंने यहां तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। स्नेहा के साथ फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर, बिंदु दारा सिंह, सिद्धार्थ इस्सर और अमित पचौरी भी मौजूद थे।

इन सभी हस्तियों ने नंदी हॉल में बैठकर करीब दो घंटे तक भस्म आरती का दर्शन लाभ लिया। आरती संपन्न होने के बाद सभी ने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल को प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की।

विश्व कप से पहले मांगी थी मन्नत

क्रिकेटर स्नेहा राणा ने बताया कि वह विश्व कप से पहले महाकाल का आशीर्वाद लेने आई थीं और टीम की सफलता के लिए मन्नत मांगी थी। टीम के शानदार प्रदर्शन और सफलता के बाद वह एक बार फिर धन्यवाद देने और अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां आई हैं।

“यहां आकर बहुत अच्छा लगा। पिछली बार जब आई थी तो बोलकर गई थी कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोबारा आऊंगी। भगवान से यही प्रार्थना है कि वह हम सब पर इसी तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखें।” — स्नेहा राणा

स्नेहा राणा ने विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किए और 99 रन भी बनाए थे।

कलाकारों ने की मंदिर व्यवस्था की प्रशंसा

भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकाल के दर्शन से जो ऊर्जा मिलती है, वह कहीं और नहीं मिल सकती। सभी कलाकारों ने भक्तिभाव से आरती में हिस्सा लिया।

दर्शन के बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एसएन सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें भगवान महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।