शाहरुख खान की 12वीं की मार्कशीट वायरल, अंग्रेजी में मिले 57 नंबर, फैंस के बीच छिड़ी बहस

King Khan Viral Marksheet : बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान अक्सर अपनी फिल्मों और शानदार व्यक्तित्व को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपने स्कूल के दिनों के नंबरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी 12वीं क्लास की एक मार्कशीट की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने फैंस के बीच एक नई बहस छेड़ दी है।

ये तस्वीर दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज के एडमिशन फॉर्म का हिस्सा बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख के 12वीं के अंक दर्ज हैं। हालाकि यह पहली बार नहीं है, जब उनकी अकादमिक जानकारी सार्वजनिक हुई है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी यह फैंस के लिए उत्सुकता का विषय बन गई है।

अंग्रेजी के नंबरों पर हैरानी

वायरल हो रही मार्कशीट के अनुसार, शाहरुख खान पढ़ाई में एक अच्छे छात्र थे। उन्हें गणित में 100 में से 75 और फिजिक्स में 78 अंक मिले थे। हालांकि, जिस विषय ने सबका ध्यान खींचा, वह अंग्रेजी है। अपनी बेहतरीन अंग्रेजी और हाजिरजवाबी के लिए मशहूर शाहरुख को इस विषय में 100 में से केवल 57 अंक मिले थे।

मार्कशीट में शाहरुख के पिता का नाम, उनकी जन्मतिथि और कॉलेज का नाम जैसी अन्य जानकारियां भी दिखाई दे रही हैं। हालाकि स्वतंत्र समय इस वायरल मार्कशीट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।


सोशल मीडिया पर बंटे यूजर्स

जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैली, यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कई लोगों ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वह अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी होशियार थे।

एक यूजर ने लिखा – “इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले किंग खान के इस विषय में इतने कम नंबर, यकीन नहीं होता।”

वहीं, एक अन्य फैन ने शाहरुख का बचाव करते हुए लिखा कि सफलता के लिए सिर्फ नंबर ही काफी नहीं होते। एक यूजर ने टिप्पणी की – “नंबर मायने नहीं रखते, आपका टैलेंट और मेहनत ही आपको आगे ले जाती है। शाहरुख इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।”

यह बहस दिखाती है कि शाहरुख खान के फैंस न सिर्फ उनकी फिल्मों पर, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के हर पहलू पर गहरी नजर रखते हैं। शाहरुख ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के हंसराज कॉलेज और फिर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पूरी की है।