21 साल की इन्फ्लुएंसर बेटी को पिता ने दी नई जिंदगी, किडनी दान कर बचाई जान

New Delhi : पिता और बेटी के रिश्ते की एक मिसाल पेश करते हुए, एक पिता ने अपनी 21 वर्षीय बेटी को अपनी किडनी दान कर उसे नई जिंदगी दी है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर क्यूटी मेंदिरत्ता लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और उनकी दोनों किडनियां लगभग काम करना बंद कर चुकी थीं।

ऐसे में उनके पिता योगेश ने आगे बढ़कर अपनी एक किडनी बेटी को दान करने का फैसला किया। सफल ट्रांसप्लांट के बाद क्यूटी अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं।

बचपन से ही बीमारी से जंग

क्यूटी मेंदिरत्ता के लिए यह संघर्ष बचपन में ही शुरू हो गया था। जब वह केवल 4-5 साल की थीं, तब उन्हें किडनी की समस्या का पता चला। शुरुआत में इसे एक साधारण यूरिन इन्फेक्शन समझा गया, लेकिन समय के साथ बीमारी गंभीर होती चली गई। उम्र बढ़ने के साथ उनकी किडनी की कार्यक्षमता लगातार घटती गई और एक समय ऐसा आया जब उनकी दोनों किडनियां केवल 40 प्रतिशत ही काम कर रही थीं।

जब दोनों किडनी हो गई फेल

लगातार इलाज और दवाओं के बावजूद क्यूटी की हालत बिगड़ती गई और वह क्रोनिक किडनी डिजीज की चपेट में आ गईं। आखिरकार, उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट को ही एकमात्र विकल्प बताया। इस बीमारी के कारण उन्हें अपनी सोशल मीडिया की दुनिया से भी दूरी बनानी पड़ी और उनका जीवन डायलिसिस के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गया था।

पिता ने बिना सोचे लिया फैसला

जब डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी, तो पिता योगेश ने एक पल भी नहीं सोचा। उन्होंने तुरंत अपनी बेटी को अपनी एक किडनी देने का फैसला किया। उनके लिए अपनी बेटी की जान से बढ़कर कुछ भी नहीं था। अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट किया।

ऑपरेशन के बाद क्यूटी की सेहत में सुधार हो रहा है और वह सामान्य जीवन की ओर लौट रही हैं। अपनी बेटी को स्वस्थ होते देख पिता योगेश बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं। इस सफल ऑपरेशन से डॉक्टरों की टीम भी संतुष्ट है।