New Delhi : इंदौर की जानी-मानी शिक्षाविद प्रो. डॉ. आकांक्षा रितेश को एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें 16 दिसंबर 2025 को यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में होने वाले 15वें वर्ल्ड लीडर्स समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वे इस सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिनिधि (डेलीगेट) के तौर पर शामिल होंगी। यह प्रतिष्ठित निमंत्रण वैश्विक शिक्षा मंच पर भारत की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। प्रो. आकांक्षा का चयन उनके अकादमिक क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के आधार पर किया गया है।
शिक्षा में नवाचार और नेतृत्व को सम्मान
प्रो. आकांक्षा को यह निमंत्रण अकादमिक नवाचार, प्रारंभिक बचपन की शिक्षा (अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन) में नेतृत्व, शिक्षक प्रशिक्षण और वैश्विक शैक्षिक संवाद को बढ़ावा देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देता है। उनका काम शिक्षा के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर वैश्विक मानकों को अपनाने पर केंद्रित रहा है, जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर छठी बार भारत का प्रतिनिधित्व
यह छठा मौका है जब प्रो. आकांक्षा किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले वे सिंगापुर, मलेशिया, कासेट्सर्ट यूनिवर्सिटी (बैंकॉक), शिक्षा मंत्रालय (कोलंबो) और MAHSA यूनिवर्सिटी (कुआलालंपुर) जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के वैश्विक सम्मेलनों में उनकी भागीदारी अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगी। साथ ही, यह सीखने और सिखाने के भविष्य को आकार देने में भारत की बढ़ती भूमिका को भी प्रमुखता से उजागर करेगा।