इंदौर जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम और अबाध बनाने के लिये सभी विभागों के अधिकारी संयुक्त प्रयास करें। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। बारिश के दौरान सड़कों पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही शहर में अपने निर्धारित स्थानों के अलावा अन्य जगहों पर अवैध रूप से बसें, ऑटो-रिक्शा, लोडिंग रिक्शा आदि वाहन खड़े करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाये।
यह निर्देश आज यहां कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई। बैठक में डीसीपी ट्राफिक श्री मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती हितीका वासल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में यातायात व्यवस्था को अबाध एवं सुगम बनाने के लिये आ रही दिक्कतों एवं उनके निराकरण पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से निपानिया चौराहे पर तिराहा बनाने एवं सिग्नल लगाये जाने, तलावली चांदा पर रविवार को लगने वाले हाट बाजार को व्यवस्थित करने, डीपीएस अंडरब्रिज रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, मालवा मिल चौराहे पर लेंटर्न चौराहे की तरफ से आने वाले रोड़ पर पुलिस चौकी पर स्पीड ब्रेकर बनाने सहित अन्य जगहों पर प्रस्तावित सुधार कार्य करने के निर्देश दिये गये।
Also Read – MP News : इंदौर में आयुष विवि की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से डॉ. द्विवेदी ने की चर्चा
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि शहर के मार्गों पर बारिश के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाये। शहर में बसें, ऑटो-रिक्शा और लोडिंग रिक्शा अपने निर्धारित स्थानों पर खड़े रहे यह सुनिश्चित किया जाये। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। रोड़ पर बसें अवैध रूप से खड़ी नहीं हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी संबंधित विभाग बैठक में दिये गये निर्देशों और लिये गये निर्णयों का पूरा पालन सुनिश्चित करें, जिससे की बैठक परिणाममूलक बने। सभी अधिकारी निर्देशों के परिपालन में किये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। सड़क सुधार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में अपने सुझाव भी देवे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि जिले में बनने वाले स्पीड ब्रेकर पूरी गुणवत्ता और निर्धारित मापदण्ड के आधार पर बनाये जाये। स्पीड ब्रेकर में एकरूपता रहे इसके मद्देनजर मोल्ड बनाकर सभी जगह एक जैसे एक ही मापदण्ड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाये। स्पीड ब्रेकर बनाने के लिये एसओपी भी तैयार की जाये।
बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हित 20 ब्लेक स्पाट के संबंध में कराये गये सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस संबंध में सुधार के लिये प्रस्तावित कार्यों के संबंध में निर्देश दिये गये कि यह कार्य हर हाल में एक माह में पूरे कर लिये जाये। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी संयुक्त रूप से 15 दिन में कर लेवे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के ब्लेक स्पाट बिहाड़िया फाटा, दुधिया पॉवर हाउस के सामने, गवली पलासिया, महू-नीमच रोड, माचल, कालासूरा फाटा, मेठवाड़ा, मां वैष्णो ढाबा मानपुर, सेंटर पॉइंट राहुखेड़ी, रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने राहुखेड़ी, लसूड़िया परमार, अर्जुन बरोदा, डकाचिया, पुवार्डा दाई, पीर कराडिया, मनाल ढाबा फोरलेन रोड़़, टीही पुलिया फोर लेन रोड, पिगडम्बर चौराहा, धरमपुरी इंदौर-उज्जैन रोड, मेंढक वास इंदौर इंगोरिया रोड के संबंध में उक्त निर्देश दिये गये।