नाथद्वारा में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, पुलिस ने 10 किलोमीटर के दायरे में तबाही की आशंका जताई

नाथद्वारा (राजस्थान): श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में पुलिस ने एक बड़ी आतंकी या आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। श्रीनाथजी थाना पुलिस ने एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटकों से लदी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। इस गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसे आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर लाया जा रहा था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब विस्फोटक की यह खेप अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।

10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था विस्फोटक

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई विस्फोटक सामग्री की मात्रा बहुत अधिक है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर इसमें किसी भी कारण से विस्फोट हो जाता तो इसका असर करीब 10 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किया जा सकता था। इस विस्फोटक से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता था, जिसे पुलिस की सतर्कता ने टाल दिया।

कहां से आया और कहां जा रहा था?

पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया गया और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। श्रीनाथजी थाना पुलिस ने चालक और अन्य संदिग्धों से पूछताछ तेज कर दी है। जांच का मुख्य केंद्र विस्फोटक के स्रोत और उसके अंतिम गंतव्य का पता लगाना है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में कोई संगठित गिरोह तो शामिल नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में सहयोग कर सकती हैं।