Mumbai News : संगीतकार पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच पलाश मुच्छल की कुछ तस्वीरें वृंदावन से सामने आई हैं, जहां वह प्रेमानंद महाराज के आश्रम में नजर आए। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल होते ही वह ट्रोलिंग का शिकार हो गए।
वायरल तस्वीरों में पलाश प्रेमानंद महाराज के सत्संग में बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने सफेद शर्ट और काली जैकेट पहनी है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स, खासकर Reddit पर, कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि शादी टलने और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पलाश अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।
क्यों टली थी पलाश और स्मृति की शादी?
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होनी थी। शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सभी रस्में भी शुरू हो चुकी थीं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। लेकिन शादी से ठीक पहले इसे स्थगित कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी टलने की मुख्य वजह स्मृति के पिता की तबीयत अचानक खराब होना थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद खुद पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई थी। हालांकि, अब स्मृति के पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
धोखाधड़ी के आरोपों से भी घिरे पलाश
शादी स्थगित होने की खबरों के साथ ही पलाश मुच्छल पर स्मृति को धोखा देने के आरोप भी लगने लगे। सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ उनकी कथित चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, जिसके बाद यह मामला और गरमा गया। हालांकि, इन आरोपों पर अब तक न तो पलाश और न ही स्मृति ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।
शादी की नई तारीख की खबरें निकलीं झूठी
हाल ही में मंगलवार को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पलाश और स्मृति 7 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। लेकिन इन खबरों का स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने खंडन कर दिया। उन्होंने इन सभी रिपोर्ट्स को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है। फिलहाल, दोनों की शादी को लेकर कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।